NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, सिंगोली पुलिस की टीम पहुंच रही गांव-गांव, दी जा रही ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, सिंगोली पुलिस की टीम पहुंच रही गांव-गांव, दी जा रही ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर

NEWS: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, सिंगोली पुलिस की टीम पहुंच रही गांव-गांव, दी जा रही ये महत्वपूर्ण जानकारियां, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश और एसडीओपी जावद राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना  प्रभारी सिंगोली आर. सी. दांगी के नेतृत्व में जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जहां एक और संपूर्ण थाने की पुलिस को ट्रेनिंग दी जाकर अपडेट किया गया है।

वही फील्ड में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में प्रतिदिन बीट प्रभारी और सहायक बीट प्रभारी ग्रामों का दौरा कर मतदान केंद्रों की चेकिंग, मौहल्ला बैठकें आयोजित कर वन टू वन लोगों से फीडबैक और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी, गोविंदपुरा भट्टा,  सहनातलाई  में अलग-अलग मोहल्ला समिति की बैठके  ली गयी।

जिसमें आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो के मद्देनजर आमजन को आदर्श आचार संहिता पालन करने, अधिक मतदान करने,  नशा मुक्ति मे सहयोग, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक व साम्प्रदायिक पोस्ट न करने, यातायात नियमों का पालन करने, महिला अपराधों की रोकथाम  के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया 

वहीं दूसरी ओर जनता से फीडबेक लेने और समय पर सूचना प्राप्त करने हेतु मतदान केंद्रों के बाहर दीवाल लेखन का कार्य किया जाकर थाना सिंगोली और थाना प्रभारी सिंगोली के मोबाइल नंबर लिखने की कार्यवाही जोरों भी की जा रही है।  जिससे आम मतदाता में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने का विश्वास पैदा कर गुंडा, बदमाशों, असामाजिक तत्वों में खोप बना रहे।