BIG NEWS: कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर CBN की बड़ी कार्यवाही, कार और रोड़ किनारे खड़े व्यक्ति से काला सोना बरामद, आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू, पढ़े खबर
कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर CBN की बड़ी कार्यवाही, कार और रोड़ किनारे खड़े व्यक्ति से काला सोना बरामद, आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू, पढ़े खबर
नीमच। केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरों ने दो बड़ी और अलग-अलग ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। यह दोनों ही कार्यवाहियां कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर की गई है। इस दौरान टीम ने 10 किलों से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की। साथ ही मामलों में दो आरोपियों को गिरफतार भी किया गया।
जानकारी के अनुसार सीबीएन के अधिकारियों को मुखबीर की सूचना मिली थी। फिर टीम ने पहली कार्यवाही के दौरान कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर तेजपूरा फंटे के समीप एक अल्टों कार को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसमे कुल 5 किलों 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पाई गई। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने खुफिया तरीके से बैग में मादक पदार्थ को छूपाया हुआ था।
वहीं दूसरी कार्यवाही भी टीम द्वारा कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर की गई। इस दौरान टीम ने सोमानी रिसोर्ट के के सामने से एक व्यक्ति को रोका। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से कुल 5 किलों 100 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।