BIG BREAKING: योजनाबद्ध तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम, फिर हुआ मौके से फरार, 7 सालों तक पुलिस की खोजबीन, बाद जावद पुलिस की गिरफ्त में आया ईनामी आरोपी पदमसिंह, पढ़े खबर

योजनाबद्ध तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम, फिर हुआ मौके से फरार, 7 सालों तक पुलिस की खोजबीन, बाद जावद पुलिस की गिरफ्त में आया ईनामी आरोपी पदमसिंह, पढ़े खबर

BIG BREAKING: योजनाबद्ध तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम, फिर हुआ मौके से फरार, 7 सालों तक पुलिस की खोजबीन, बाद जावद पुलिस की गिरफ्त में आया ईनामी आरोपी पदमसिंह, पढ़े खबर

नीमच। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक डकैती प्रकरण में पिछले 7 सालों से फरार चल रहे एक ईनामी वारंटी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में गुठलाई डोडाचुरा गोदाम पर योजनाबद्ध तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर फरियादी अयूब पिता अजीज खान निवासी निम्बाहेड़ा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 277/15 धारा 397, 398, 402, 307 भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।

वहीं इस मामले में आरोपी पदम सिंह पिता उदय सिंह बावरी निवासी धामनिया थाना छोटी सादड़ी राजस्थान घटना दिनांक से ही  फरार चल रहा था। जिस न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।  वहीं उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 1000 के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। जिसे आज दिनांक 15.06.22 को पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए  केसुन्दा थाना छोटी सादड़ी राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

उक्त कार्रवाई में सउनि. वीरेंद्र सिंह बिसेन के साथ ही आर. विक्रम सिंह, रामनारायण व साइबर सेल नीमच के प्रआ. प्रदीप शिंदे, आर.लखन प्रताप सिंह आर. कुलदीप सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई।