BIG NEWS : नीमच निवासी रंजना की पांडोली रेलवे ट्रेक पर मौत, एक बालिका उदयपुर रैफर, तो दूसरी !... क्या बेटियों के साथ ट्रैन के आगे लगाई छलांग...! मामला चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े पूरा घटनाक्रम
नीमच निवासी रंजना की पांडोली रेलवे ट्रेक पर मौत, एक बालिका उदयपुर रैफर, तो दूसरी !... क्या बेटियों के साथ ट्रैन के आगे लगाई छलांग...! मामला चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े पूरा घटनाक्रम
नीमच। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना कपासन थाना क्षेत्र के पांडोली स्टेशन की सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।
उदयपुर के जीआरपी थाने में पदस्थ हैड काॅन्टेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि, घटना में नीमच के विकास नगर निवासी महिला रंजना पति संदीप जैन (36) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। वहीं एक बालिका का हाथ और पैर कटा है। जिसे उचित उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना उदयपुर से एसएचओं नेहा और हैड काॅन्सटेबल मौके पर कपासन पहुंचे और आगे की जांच शुरू की।
हैड काॅन्सटेबल नरेन्द्र सिंह ने बताया कि, पुलिस द्वारा मृतिका महिला के परिजनों को सुचना दे दी गई है और कपासान के अस्पताल में मृतिका का पीएम कराया जा रहा है। वहीं पुलिस पुछताछ में परिजनों ने बताया कि, महिला रविवार को घर से बिना बताएं कहीं चली गई थी। जिसके बाद से ही उसकी तलाश भी लगातार परिजन कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि, महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ ट्रैन के सामने छलांग लगाई थी। इस दौरान बड़ी बेटी सुरक्षित बच गई, वहीं छोटी बेटी घायल हो गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि असल घटनाक्रम क्या है। इसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही हो पायेगा। पुलिस भी गंभीरता से मामले की पड़ताल में जुट गई है।