NEWS: पिपलियामंडी नगर में पंचकुण्डात्मक रूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन, इस दिन से होगी कार्यक्रम की शुरुवात, क्या कुछ रहेगा विशेष, पढ़े ये खबर
पिपलियामंडी नगर में पंचकुण्डात्मक रूद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन, इस दिन से होगी कार्यक्रम की शुरुवात, क्या कुछ रहेगा विशेष, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। नगर में विशाल पंचकुण्डात्मक रूद्र महायज्ञ, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन संजय कुमार रामनिवास धनोतियां एवं धनोतिया परिवार द्वारा किया जा रहा है। जिसमे यज्ञाचार्य पंडित शिवप्रसाद नागदा (शामगढ़ वाले) का सानिध्य मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरूवात दिनांक- 14 फरवरी मंगलवार से होगी। इस दौरान गणपति पूजन बाद नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे स्थानीय स्टेशन बालाजी से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शाखा बालाजी पहुंचेगी।
जिसके बाद दिनांक- 15 फरवरी बुधवार को मंडल प्रवेश, मंडल पूजन फलाधिवास, 16 फरवरी को मंडल पूजन एवं यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। 17 फरवरी को हवन एवं अन्नाधिवास का भव्य आयोजन होगा। 18 फरवरी को शनिवार को मुर्ति न्यास, प्राण प्रतिष्ठ, पूणाहुति का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद विशाल भंडारे की शुरूवात दोपहर एक बजे से होगी।
इस अवसर पर शाखा बालाजी, स्वस्वती शिशु मंदिर के सदस्यों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि, अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारकर धर्म लाभ लेंवें एवं कार्यक्रम को सफल बनावें।