NEWS: मनासा तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी, पूर्व उद्योग मंत्री ने सुनी मांगे, पढ़े खबर
मनासा तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी
मनासा। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर पटवारी संघ मनासा अपनी मांगो को लेकर 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हडताल पर है। जिससे कई शासकीय कार्य रुके पड़े है। दसवे दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे तहसील कार्यालय के पास धरना स्थल पहुचकर कांग्रेस नेता व पूर्व उद्योग मंत्री ने पटवारियों की मांगो के संबंध में चर्चा की व उनकी जायज मांगे सुनी।
वही पटवारियों ने अपनी जायज मांगो को लेकर कहा कि अभी महंगाई भत्ता 1800 सौ रूपये से बढाकर 2300 रूपये किया जावे। वही पटवारियों को पेट्रोल, मकान किराया, स्टेशनरी खर्चा सहित अन्य खर्चों के लिए कम राशि मिलती है। जिससे उनका गुजारा संभव नही है। धरना स्थल पर बैठे पटवारी संघ मनासा अध्यक्ष जगदीश वर्मा व प्रांतीय मार्गदर्शक घनश्याम पांडे ने माँग की पूरे प्रदेश के पटवारीयो के साथ हम भी हड़ताल हे। जब तक हमारी मांगे नही मानी जाएगी तब तक धरना आंदोलन जारी रहेगा।