BIG BREAKING: जाट चौकी पुलिस की रात्री गश्त, अचानक लावारिस कार पर पड़ी नजर, तलाशी में खुला ये राज, पड़े खबर
जाट चौकी पुलिस की रात्री गश्त, अचानक लावारिस कार पर पड़ी नजर, तलाशी में खुला ये राज, पड़े खबर
नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की जाट चौकी पुलिस ने बीती रात एक लावारिस कार से अवैध डोडाचूरा बरामद करने में सफलता हासिल की।
जानकारी के मुताबिक जाट पुलिस बीती रात रात्री गश्त कर रही थी। इसी दौरान रात के अंधेरे में जाट पेट्रोल पम्प के पास एक डिजायर कार क्रमांक GG/05/JM/5721 लावारिस हालत में खड़ी दिखी।
जब पुलिस ने गाड़ी के पास जाकर तलाशी ली तो जहां उसका टायर फटा मिला। वहीं कार के अंदर रखे 2 कट्टों से अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।