BIG NEWS : दिवस विजयादशमी पर मनासा में निकला विशाल पथ संचलन, स्वयं सेवकों ने मिलाएं कदम-ताल, तो इन्होंने किया शस्त्र पूजन, पढ़े खबर

दिवस विजयादशमी पर मनासा में निकला विशाल पथ संचलन

BIG NEWS : दिवस विजयादशमी पर मनासा में निकला विशाल पथ संचलन, स्वयं सेवकों ने मिलाएं कदम-ताल, तो इन्होंने किया शस्त्र पूजन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार सुबह मनासा में विशाल पथ संचलन का आयोजन हुआ.पथ संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे. वहीं, घोष (आरएसएस का बैंड) की स्वर लहरियों ने शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया। 

इस दौरान विभिन्न मोहल्ला विकास समितियों और सामाजिक संगठनों की ओर से स्वयंसेवकों के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में से एक विजयादशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है.मनासा नगर के आरएसएस मैदान पर पहले शस्त्र पूजन हुआ।

इसके बाद पथ संचलन किया गया। कार्यक्रमों में संघ से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक और कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में आतंकवाद, उग्रवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया।