BIG NEWS: टायर फटने से असंतुलित हुई पिकअप, बाइक और कार को मारी टक्कर, फिर डिवाइडर पर चढ़ी, ये लोग हुए घायल, पुलिस जुटी जांच में, घटना भाटखेड़ा फंटे की, पढ़े खबर

टायर फटने से असंतुलित हुई पिकअप

BIG NEWS: टायर फटने से असंतुलित हुई पिकअप, बाइक और कार को मारी टक्कर, फिर डिवाइडर पर चढ़ी, ये लोग हुए घायल, पुलिस जुटी जांच में, घटना भाटखेड़ा फंटे की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भाटखेड़ा चौराहे पर आज एक दुर्घटना घटित हुई जानकारी के अनुसार एक पैक बाड़ी महाराष्ट्र पासिंग पिकअप वाहन क्रमांक MH.04.KU.4372 वाहन भाटखेड़ा चौराहे से गुजर रहा था। तभी पिकअप के कंडक्टर साइट का पिछला टायर अचानक फट गया और यह पैक बॉडी पिकअप असंतुलित होकर रोड की दूसरी तरफ डिवाइड क्रॉस करते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए एक कार से टकरा गया। 

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार के पैर में फैक्चर हुआ है, सीतामऊ के समीप कोटडी गांव के रहने वाले पति-पत्नी और माता-पिता जो कि वाहन क्रमांक टाटा पंच RJ.27.CI.1627 मैं सवार थे। उनकी कार को भी इस पिकअप ने टक्कर मार दी, और कार को ड्राइवर साइड से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे वृद्ध माताजी के सर में चोट आई है वही इस दुर्घटना में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार का अस्पताल में उपचार जारी है, और पिकअप वाहन के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है, उक्त मामले में नीमच सिटी पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।