NEWS : मनासा नगर में 51वें हनुमान चालीसा का पाठ, उमड़ा बजरंगबली के भक्तों का सैलाब, महामंडलेश्वर सुरेशानंद महाराज ने की शिरकत, अपने विचार किए व्यक्त, पढ़े खबर
मनासा नगर में 51वें हनुमान चालीसा का पाठ

मनासा। हनुमान चालीसा पाठ के एक-एक शब्द में जीवन का उद्धार करने का मंत्र छिपा हुआ है। हनुमान चालीसा को पढ़ने से जीवन में अलौकिक शक्ति का अहसास होता है। इस पाठ के सार को हम अपने जीवन ग्रहण कर लेगे,तो हमारे जीवन का उद्धार हो जाएगा। हमें अपने बच्चों बचपन से ही मोबाइल देने वाली बजाय सनातन धर्म के संस्कार देना चाहिए, इसके लिए परिवार में नियमित हनुमान चालीसा का पाठ होना जरूरी है। उपरोक्त प्रेरणादायी उदगार निपानिया गुरु आचार्य 1008 महामंडलेश्वर सुरेशानंद ने 51वे स्वर्ण सफ्ताह के अंतर्गत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विशाल आयोजन में व्यक्त किए।
गांधी चौक बाजार में सनातन सत्संग मंडल के तत्वाधान में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में आशीर्वाद देने पधारे महामंडलेश्वर सुरेशानंद महाराज ने हनुमान चालीसा पाठ की महत्वता को बतलाते हुवे कहा की इस हनुमान चालीसा पाठ का हर शब्द को हमें हमारे जीवन में आत्मसात करना चाहिए, महावीर विक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी। इसका भावार्थ यह की हनुमान चालीसा के पाठ के वाचन से हमको नकारात्मक सोच (कुमति) से दूर रखने के साथ ही सकारात्मक सोच (सुमति) के साथ अच्छी बुद्धी मिलने की प्रेरणा मिलती है।
आपने बताया कि, जीवन में कभी भी ईर्ष्या नहीं रखना चाहिए दूसरों के प्रति ईर्ष्या हमें हमारे जीवन को आगे नहीं बढ़ने देती है, जो हमारे पास हे वही सर्वश्रेष्ठ है, यह सोच के साथ कार्य करते रहना चाहिए। आप ने वर्तमान समय में बच्चो के हाथों में मोबाइल देने पर भी अपना विरोध दर्ज कराते हुवे कहा की मोबाइल की जगह हम बच्चे को हनुमान चालीसा सुनाए, जिससे बच्चे में श्रेष्ठ गुणों का समावेश हो सके। साथ ही मां की आराधना में गरबा आयोजन में ऐसे कपड़े या परिधान पहन कर नहीं जाए। जिससे हमारी भारतीय सभ्यता का नाश हो। पारंपरिक परिधान में ही गरबा खेलने जाना चाहिए।
हनुमान चालीसा के विशाल आयोजन की प्रशंसा व साधुवाद देते हुवे कहा की राम स्नेही सम्प्रदाय के युवा संत चेतनराम द्वारा शुरू हनुमान चालीसा के इस आयोजन को सनातन मंडल का द्वारा अनवरत जारी रखने का प्रयास सराहनीय हे। कार्यक्रम में पधारे महामंडलेश्वर निपानिया गुरु सुरेशानंद का स्वागत विधायक माधव मारू, श्याम समदानी, अजय तिवारी सहित सनातन मंडल के सभी सदस्यों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में निरंजन पाराशर ने "तेरे जैसे राम भक्त हुवा न कोई मतवाला एक जरा सी बात पर सीना फाड़ दिखा डाला...भजन से की
सत्य नारायण सोनी... जो खेल गए प्राणों पे एक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए... भजन गायक विजय उपाध्याय ने दुनिया में देव हजारों हे बजरंग बली क्या कहना... कमल विजयवर्गीय ने अपनी लावणी में "मनाऊं बद्री, द्वारकाधीश, सेतु रामेश्वर जगदीश सहित नगर के सभी मंदिरों में विराजित भगवान का उल्लेख किया। ओम सोनी ने अपनी चिरपरिचित आवाज में राम जी की सेना चली.. भजन को स्वर दिए भजनों की इस महफिल में उपस्थित विधायक माधव मारू भी अपने अंदर के गायक को रोक नहीं पाए और उन्होने बालाजी महाराज का सुंदर भजन "हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार पवन सूत विनती बारम्बार... भजन से बाला महाराज को अरदास लगाई।
सनातन मंडल के राजकुमार मारू ने निपानिया गुरु के स्वागत में राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी को स्वर दिए जिस पर गुरुजी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर के पलो को याद स्मरण किया। हजारों की संख्या में गांधी चौक में उपस्थित जनसमुदाय के बीच हनुमान चालीसा का पाठ किया। 51वे सामूहिक पाठ के अवसर पर अधिवक्ता श्रवण विजयवर्गीय,इंदरमल पामेचा, पुष्कर झँवर, सुरेश बाहेती, बाबू विजयर्गीय, अरविंद सोनी, वेद प्रकाश बाहेती, सत्यनारायण झँवर, गिरीश भट्ट,बंटी सोडाणी, मनीष लाठी, संजय पामेचा, श्याम सोनी डॉलर,रामानुज लाठी सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति थी। अगला 52वा हनुमान चालीसा पाठ 16सितंबर मंगलवार को बस स्टेंड स्थित मोती बाउजी मंदिर पर होगा।