BIG NEWS : यादगार रहा नीमच जिला प्रेस क्लब के पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन, विधायक परिहार बोले- नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने में पत्रकरों की भूमिका महत्वपूर्ण, पढ़े खबर

यादगार रहा नीमच जिला प्रेस क्लब के पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन

BIG NEWS : यादगार रहा नीमच जिला प्रेस क्लब के पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन, विधायक परिहार बोले- नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने में पत्रकरों की भूमिका महत्वपूर्ण, पढ़े खबर

नीमच। नीमच जिला प्रेस क्लब के पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को सौहार्दपूर्ण माहौल में नीमच-सिंगोली रोड़ स्थित वॉटर पार्क में आयोजित हुआ। दिनभर चली विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के दौरान पत्रकारों और उनके परिजनों ने भाग लिया और आयोजन का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में पत्रकारों परिचय पत्र (प्रेस कार्ड) वितरण भी समारोह पूर्वक किया गया, जिसे संबोधित करते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि पत्रकार रात दिन संघर्ष कर नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को समाज की सेवा का मिशन बनाना चाहिए तभी पत्रकारों को सम्मान मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि अधिकतर राजनेता और पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के कारण परिवार को समय नहीं दे पाते हैं इसलिए यह  परिवार के साथ पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया है यह एक प्रेरणादाई सम्मान योग्य कदम है। नागरिकों को समस्या आती है तो वह शासन को उसका पालन करने के लिए अवगत भी करते हैं अपना सुझाव भी देते हैं। पत्रकारिता कठिन परिश्रम का कार्य है। पत्रकार अनेक बार राजनेताओं को भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं वे साधुवाद के पात्र है। 

विधायक परिहार ने कहा कि पत्रकार परिवार मिलन समारोह परिवार के साथ सुख दुःख बांटने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। नीमच में नीमच जिला प्रेस क्लब और पत्रकारों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली थी, इस बात कोई नकार नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए कॉलोनी का प्रस्ताव मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएग॥ पत्रकारों को भी पत्रकार कॉलोनी के माध्यम से भूमि आवंटन का प्रयास करवाया जाएगा। 

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेट्टी ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि पत्रकार का सेवा कार्य कठिनाइयां  की यात्रा होती है। सच के साथ पत्रकारिता के माध्यम से सेवा कार्य करना बहुत मुश्किल कार्य होता है लेकिन गणेश शंकर विद्यार्थी सेवा समिति द्वारा संचालित जिला प्रेस कल्ब द्वारा पत्रकार परिवार मिलन समारोह का आयोजन नीमच जिले के नहीं पूरे देश भर के सामाजिक संगठनों के लिए एक आदर्श प्रेरणा का माध्यम है। पत्रकारों के परिवार में महिलाएं शिक्षित और संस्कारित है वह यदि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह की योजना में शामिल होकर लघु उद्योग के माध्यम से कई वस्तुओं का उत्पादन करें तो पत्रकार परिवार की महिलाएं भी रोजागर से जुड़ेगी और आर्थिक जीवन स्तर ऊंचा हो सकता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा ने कहा कि पत्रकार जनता की समस्या को समाचारों के माध्यम से जनता और प्रशासन के सामने लाता है आज प्रिंट मीडिया को प्रमाण के साथ प्रस्तुत करता है लेकिन सोशल मीडिया जल्दबाजी में हर 10 मिनट में देश दुनिया का अपडेट जनता के सामने लाता है। नगर का विकास कैसे हो इसके लिए सभी पत्रकार साथी सहयोग करें। पीजी कॉलेज नीमच के महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा ने कहा कि अपना रोल मॉडल गणेश शंकर विद्यार्थी को बनाये और उनके जैसी पत्रकारिता करें तो वे भी महान बन सकते हैं। परिवार की शक्ति के बिना कोई भी पत्रकार प्रगति नहीं कर सकता है परिवार भाव से हम सब जुड़े रहते हैं। 

पूर्व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश अहीर ने कहा, कि उन्हें इस संस्था का प्रथम अध्यक्ष पद पर सेवा अवसर मिला था यह पौधा आज समाज की सेवा करते हुए निरंतर वटवृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार ने कहा, कि पत्रकार परिवार मिलन समारोह संगठन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। 

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने कहा कि, सभी पत्रकार साथियों के समन्वय और सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण निरंतर किया जा रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा (दास्सा), अर्जुनसिंह जायसवाल भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती एवं गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवियत्री प्रेरणा ठाकरे परिहार ने किया तथा आभार विधिक सलाहकार भारतसिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।

अतिथियों के हाथों पुरस्कृत हुए पत्रकार और उनके परिजन-

पत्रकार मिलन समारोह के मध्य पत्रकार परिवार जनों के बच्चों के सीनियर और जूनियर वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें समारोह के मध्य पत्रकार परिवारजनों के बच्चों के सीनियर और जूनियर वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, महिला वर्ग की हाऊजी प्रतियोगिता में जुगल किशोर बैरागी प्रथम, ललिता बैरागी द्वितीय, श्रवण शर्मा तृतीय स्थान, गोपाल पुरोहित प्रथम, प्रेरणा ठाकरे द्वितीय, बालमुकुंद नागर तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही बच्चो की सीनियर चम्मच रेस प्रतियोगिता में भव्य श्रीवास्तव प्रथम, दक्ष श्रीवास्तव द्वितीय पर रहे जबकि जूनियर मे आहत मंसूरी प्रथम एवं दुर्वा गुर्जर द्वितीय स्थान पर रही। वहुत रेस प्रतियोगिता में मोहित सोलंकी प्रथम, अरनव द्वितिय, आलिया, परी तृतीय स्थान पर विजेता रहे। जिन्हे अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिक स्वरूप संगठन के 15 सदस्यों को प्रेस कार्ड वितरित किया।