NEWS: नारायणगढ़ में रंग तेरस की धूम, रंगारंग गैर और बाबा श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन, महाप्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर

पिपलियामंडी में रंग तेरस की धूम

NEWS: नारायणगढ़ में रंग तेरस की धूम, रंगारंग गैर और बाबा श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन, महाप्रसादी का भी वितरण, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनील रघुवंशी पुलिस टीम के साथ रविवार को निकलने वाली रंग तेरस की गैर, भंडारे, भजन संध्या के आयोजन स्थल व गैर के रूट का भ्रमण किया, और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

जानकारी के अनुसार 7 अप्रेल की सुबह 10 बजे से गैर कृषि मंडी परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड, गांधी चौराहा, गोपाल मंदिर, दिवाणिया मोहल्ला, झण्डा गली, ईमली फाटक, पुराना हास्पिटल रोड़, होली थड़ा, तम्बोली कुई, ईमली फाटक, नीम चौक, चारभुजा मंदिर, बरुंज घाटी, बखारिया खाल, भास्कर मोहल्ला और बस स्टेण्ड होते हुए वापस कृषि मंडी पहुंचेगी।

विशाल भंडारा भजन संध्या का आयोजन- 

नारायणगढ़ नगर के बरुजना रोड़ पर खेत में 8 अप्रेल को दोहपर 3 बजे से विशाल भंडारा होगा। फिर रात 8 बजे से विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे भजन गायक कलाकार भेरू मस्ताना नीमच और दीपा दधीच भीलवाड़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।