SHOK SANDESH: मीनू मूणत का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे

मीनू मूणत का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे

SHOK SANDESH: मीनू मूणत का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे

नीमच। स्व. भंवरलाल मूणत एवं हमारी पुत्रवधु, ललित, पारस, ब्रजेश, रितेश के छोटे भाई निलेश मूणत की धर्मपत्नी, लक्ष की माताजी सौ. मीनू मूणत का आकस्मिक देवलोक गमन हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 17 मई 2022, मंगलवार को प्रातः 9 बजे निवास स्थान- 46, उदय विहार, महू रोड़, (मारूति मास्टर एवं दख प्लॉजा के पीछे), नीमच से निकलेगी।

शोकाकुल- विजयकुमार मूणत, रमणलाल मूणत, ललित, पारस, ब्रजेश, रितेश मूणत एवं समस्त मूणत परिवार, नीमच। 

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।