NEWS: तहसीदार और नायब तहसीदार को किया इधर-उधर, जाने कौन संभालेगा कहां की कमान, पढ़े खबर
तहसीदार और नायब तहसीदार को किया इधर-उधर, जाने कौन संभालेगा कहां की कमान, पढ़े खबर
नीमच। आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर पिछले 3 वर्ष से एक ही जगह पर पदस्थ तहसीदार और नायब तहसीलदारों को कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने इधर-उधर किया।
जारी आदेशों के अनुसार तहसीदार अलोक सोनी तहसीलदार नीमच ग्रामीण बनाया गया है, जबकि तहसीलदार अजय हिंगे कार्यालय भू अभिलेख में अटेच किया गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदार प्रशस्तिसिंह को नीमच से टप्पा तहसीदार रतनगढ, मोनिका जैन सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को नायब तहसीदार नीमच व नायब तहसीदार पिंकी सांठे को तहसील नीमच नगर से नायब तहसीलदार रामपुरा के पद पर पदस्थ किया गया है।