BIG BREAKING: डेढ़ साल पहले शादी, पढ़ाई करने से रोका, प्रताड़ित करना भी शुरु, फिर महिला के माता-पिता को बुलाया, और पति ने बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, नीमच जिले के इस थाने में FIR दर्ज, पढ़े खबर

डेढ़ साल पहले शादी, पढ़ाई करने से रोका, प्रताड़ित करना भी शुरु, फिर महिला के माता-पिता को बुलाया, और पति ने बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, नीमच जिले के इस थाने में FIR दर्ज, पढ़े खबर

BIG BREAKING: डेढ़ साल पहले शादी, पढ़ाई करने से रोका, प्रताड़ित करना भी शुरु, फिर महिला के माता-पिता को बुलाया, और पति ने बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, नीमच जिले के इस थाने में FIR दर्ज, पढ़े खबर

नीमच। नई आबादी सिंगोली निवासी एक विवाहिता द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि उसके पति व सास-ससुर द्वारा उसे प्रताडि़त किया जाकर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया गया। पीडि़ता का शिकायत पर सिंगोली पुलिस ने पति व सास ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया।

जानकारी के अनुसार पीडि़ता मीराबी पति इंतजार हुसैन 20 साल निवासी नई आबादी सिंगोली ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई के साथ ही कम्प्यूटर में डीसीए कोर्स कर रही है। मेरी शादी आज से करीबन डेढ़ साल पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कस्बा सिंगोली निवासी इंतजार उर्फ गोलु पिता सत्तार हुसैन के साथ हुई थी। जिससे मेरे एक  5 माह की लडक़ी है।

शादी के बाद से ही मेरे पति व सास ससुर मुझे पढाई करने से रोकते है तथा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करते रहते है। दिनांक 11.4.22 की देर रात मेरे पति ने मेरी माता जी को मोबाईल फोन कर बुलाया। जिस पर मेरे माता पिता मेरे ससुराल नई आबादी सिंगोली आये तो मेरे पति इंतजार ने उनके सामने मुझे अश्लील गालियां दी।

साथ ही मेरी सास फरीदा व ससुर अब्दुल सत्तार मेरे पति से बोले  कि तुम इसे तलाक दे दो तो मेरे पति ने मुझे 3 बार तलाक बोला और कहाँ कि  मैंने तुझे तलाक दे दिया है। साथ ही धमकी दी कि आज के बाद हमारे घर आई तो तुझे जान से ही खत्म कर देंगे।

पीडि़ता की शिकायत पर सिंगोली पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ भादवि की धारा 294, 498 ए, 506 एवं मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेक 2019 की धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया।