NEWS : इंजीनियर बाबूलाल गौड़ का जन्मदिवस आज, यहां किया पौधरोपण, और दिन को बनाया खास, साथियों से साझा किएं अनुभव, पढ़े खबर

इंजीनियर बाबूलाल गौड़ का जन्मदिवस आज,

NEWS : इंजीनियर बाबूलाल गौड़ का जन्मदिवस आज, यहां किया पौधरोपण, और दिन को बनाया खास, साथियों से साझा किएं अनुभव, पढ़े खबर

कृति संस्थान के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी स्वच्छता विकास अभियान संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष,जिला इंजीनियर एसोसिएशन के संरक्षक, दुर्गा वाटिका माता मंदिर विकास नगर के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने अपना 61 वा जन्मदिन अपने पर्यावरण मित्रों के साथ जवाहर नगर मैन रोड स्थित ग्रीन बेल्ट पर पांच पौधे लगाकर अपने इष्ट मित्रों के साथ पर्यावरण की संरक्षण की शपथ लेते हुए मनाया वैसे तो गौड़ अनेक सामाजिक कार्य करते हैं उसमें उनकी यह पहल बहुत अच्छी लगी उपस्थित सभी मित्रों के साथ, आप पहले भी कई बार यहां पर अपनी वैवाहिक वर्षगांठ और जन्मदिन पर पौधारोपण कर चुके हैं। 

उन्होंने बताया मुझे यह सब करते हुए बड़ा आनंद आता है इस अवसर पर कृति साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था, जिला इंजीनियर एसोसिएशन , दुर्गा वाटिका  विकास नगर मंदिर समिति, गुड मॉर्निंग टी क्लब के अलावा उनके अनेक मित्र उपस्थित थे इस अवसर पर गौड़ ने सभी से अनुरोध किया है कि जब भी घर में ऐसा अवसर हो जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या पुण्यतिथि तब हम कहीं न कहीं जाकर अगर पौधारोपण करेंगे या उसका संरक्षण करेंगे तो यह एक अच्छी पहल होगी और इस कार्य में स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं पर्यावरण मित्र मंडल के साथी सदैव तैयार रहते हैं उनकी मदद ली जा सकती है इस अवसर पर उनके सभी मित्रों ने उनको अनेक अनेक शुभकामनाएं दी लंबी उम्र एवं स्वस्थ  जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित करी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से किशोर  जवेरिया डा हरिनारायण  गुप्ता, डॉक्टर पृथ्वी  सिंह  वर्मा , डा विनोद शर्मा ,ओम प्रकाश चौधरी ,कायस्थ समाज के अध्यक्ष अशोक सक्सेना सत्येंद्र सक्सेना, सत्यनारायण पाराशर, डॉ राजेंद्र जायसवाल रघुनंदन पाराशर, नरेंद्र पोरवाल इंजीनियर साथियों में घनश्याम  माली पीएन गुप्ता राजेश गुप्ता, राजेश  चतुर्वेदी, मुकेश पाटीदार ,नवीन अग्रवाल डॉ राकेश वर्मा किशोर बागड़ी जगदीश शर्मा राजकुमार सिन्हा दुलीचंद कनेरिया प्रदीप वर्मा रमेश बाहेती ,सुदामा  रामनानी ,दिलीप  चौधरी ,सी ए ओमप्रकाश  बंसल मनीष जैन के अलावा अनेक साहित्य से जुड़े हुए पर्यावरण स्वच्छता एवं अभियंता बंधु उपस्थित रहे, गौड़ ने कहा कि मेरे अपने जीवन के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं मेरा जीवन आनंद भरा उत्सव से भरा हुआ सदैव अपने कर्तव्यों पर चलते हुए अनेक उतार-चढ़ाव देखे सभी आनंद और सुख देने वाले थे मैं अपने माता-पिता गुरू जनों,परिवार, मित्रों का बहुत आभारी हूं की समय-समय पर सब ने मुझे स्नेह आशीर्वाद देते रहे परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि, प्रभु आपकी ऐसी ही कृपा हमेशा बनी रहे 
प्रभु आपकी जय हो प्रभु आपकी जय हो।