BIG BREAKING : नीमच CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली,केम्पस में मची खलबली,अधिकारी जवानो ने लगाई दौड़,पहुंचे जिला अस्पताल,तो डॉक्टरों का मिला ये जवाब,पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खबर
नीमच CRPF के जवान में खुद को मारी गोली,केम्पस में मची खलबली,अधिकारी जवानो ने लगाई दौड़,
नीमच / मृतक सौरभ पिता तरसीम उम्र 26 वर्ष निवासी होशियारपुर पंजाब सीआरपीएफ के जवान ने स्वयं को ही आज सुबह 5 बजे के लगभग राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहा पर चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया,
आज केंट पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी जवानों ने शव का पीएम करवाया और फिर उसे ले गए,अब सीआरपीएफ जवान मृतक के शव को लेकर उसके गांव होशियारपुर पंजाब पहुचेगे और परिजनों को सोपेगे,नीमच सीआरपीएफ में जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था तभी अज्ञात करण के चलते आज सुबह स्वयं को ही गोली मार कर उसने आत्महत्या कर की ऐसी जानकारी सामने आई है हालंकि अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है,