NEWS : मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 तस्कर गिरफ्तार, आरोपीयों के कब्जे से 2 क्विंटल डोडाचुरा भी किया जप्त, पढ़े खबर

NEWS : मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

NEWS : मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 तस्कर गिरफ्तार, आरोपीयों के कब्जे से 2 क्विंटल डोडाचुरा भी किया जप्त, पढ़े खबर

मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा जिला मंदसौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में दो तस्करों से एक बिना नंबर की काले रंग की ईलेक्ट्रिक स्कुटी VI PLUS Hero से परिवहन किया जा रहा तथा भण्डारण किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पकडने में सफलता मिली,

एक बिना नंबर की काले रंग की स्कुटी ईलेक्ट्रिक वाहन से डोडाचुरा भरकर मंदसोर बायपास तरफ जा रहे है, यदि तत्काल घेराबंदी की जाए तो उक्त दोनो व्यक्तियो को मय अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के पकडने में सफलता मिल सकती है जो थाना नईआबादी टीम द्वारा घेराबंदी कर खेल मैदान के पास बाजखेडी से छाजुखेडा कच्चे रास्ते पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए बिना नंबर का की एक काले रंग की ईलेक्ट्रिक स्कुटी से आरोपीगण जाहिद पिता आजाद अजमेरी उम्र 22 वर्ष निवासी बाजखेडी मन्दसौर व सद्दाम पिता मुबारीक अजमेरी उम्र 35 वर्ष निवासीगण बाजखेडी जिला मंदसोर के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए,

स्कुटी पर परिवहन किया जा रहा दो प्लास्टिक के कट्टों से कुल 40 किलोग्राम डोडाचुरा को जप्त किया गया तथा आरोपीगणों से पुछताछ के दौरान खेत पर बनी झोपडी में भण्डारण किया गया 8 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों से कुल 160 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत् आरोपीगणों से कुल अवैध मादक पदार्थ 10 काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में 02 क्विंटल डोडाचुरा किमती 5,00,000 रुपये मय बिना नम्बर की काले रंग की इलेक्ट्रिक स्कुटी VI PLUS Hero के जप्त कर आरोपीगणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 266/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

जप्त सामग्रीः-10 काले रंग के प्लास्टिक कट्टों में 200 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 5,00,000 रुपये बिना नम्बर की काले रंग की इलेक्ट्रिक स्कुटी VI PLUS Hero किमती 50,000 रुपये 01 रियल कम्पनी का ऐन्ड्राईड मोबाईल फोन कीमती 15,000 रुपये गिरफ्तार आरोपीः01 जाहिद पिता आजाद अजमेरी उम्र 22 वर्ष निवासी बाजखेडी जिला मंदसोर 02. सद्दाम पिता मुबारीक अजमेरी उम्र 35 वर्ष निवासी बाजखेडी जिला मंदसोर पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी, उनि महेन्द्रसिह यादव व थाना नई आबादी टीम का का सराहनीय योगदान रहा।