BIG NEWS: जावरा-नयागांव हाईवे, 127 KM के फासले में तीन टोल, दरों में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, किस वाहन चालक की कितनी जेब होगी ढीली, बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़े ये खबर
जावरा-नयागांव हाईवे, 127 KM के फासले में तीन टोल, दरों में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी, किस वाहन चालक की कितनी जेब होगी ढीली, बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। मध्य प्रदेश रोड़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के मद्देनजर 1 अप्रैल से टोल टैक्स से गुजरने वाले वाहनों की दरों में 7 फीसदी तक इजाफा कर दिया। अलग-अलग वाहन कैटेगरी मुताबिक न्यूनतम दर 2 रुपए से लेकर हैवी व्हीकल पर अधिकतम 40 रुपए तक का भार पड़ेगा। एमपीआरडीसी ने करीब 127 किलोमीटर लंबे जावरा-नयागांव रोड़ में आने वाले 3 टोल को लेकर सूची जारी की। इस पर रात 12 बजे से अमल भी होने लगा। सामान्य दिनों में यहां से रोजाना 12 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। मैनेजर रवि घनवट ने बताया कि, नई दरें 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी।
साइड शोल्डर समेत अन्य विसंगतियां बरकरार-
फोरलेन पर कई हिस्सों में साइड शोल्डर ना होने की स्थिति बरकरार है। विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों ने बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर फोरलेन की खामियों से संबंधित विभाग को आगाह जिक्र था लेकिन इन विषयों पर अब तक गंभीरता से ध्यान नहीं कराया था। इसमें घुमावदार टर्न वाले, ब्लैक स्पॉट तक का दिया है। यही वजह है कि दुर्घटनाओं का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। समय-समय पर जनप्रतिनिधि भी इस ओर आगाह करते रहे हैं।