NEWS: गांव से युवती हुई लापता, तो थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, आज परिजन पहुंचे SP कार्यालय, सौंपा ज्ञापन, पुलिस की कार्यवाही को बताया...! क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर
गांव से युवती हुई लापता, तो थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, आज परिजन पहुंचे SP कार्यालय, सौंपा ज्ञापन, पुलिस की कार्यवाही को बताया...! क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरली में गत दिनों एक बालिका घर के कहीं चली गई थी। जिसे लेकर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले को लेकर परिजन मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी नरेंद्र सोलंकी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में महिला ताराबाई पति रामकिशन बाछड़ा निवासी ग्राम मुरली ने बताया कि, वह अत्यन्त गरीब परिवार कि होकर गांव में निवास करती है और उसकी बेटी भी उसके साथ रहती थी। गत दिनों ईमरान पिता तेजा निवासी नागदा अपने आप को हिन्दु बताकर महिला के घर आया और उसकी बेटी को बहला फुसलाकर उठाकर ले गया।
ज्ञापन में बताया कि, उक्त व्यक्ति शादी शुदा है और उसके चार सन्तान भी है। उक्त व्यक्ति अपराधिक किस्म का होकर मेरी बेटी के साथ कभी भी कोई गिम्मर घटना कारीत कर सकता है। प्रार्थीया की बेटी को उक्त व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने जाल में फसा रखा है। साथ ही प्रार्थीया और उसके परिवार से मिलने भी नही दिया जा रहा। प्रार्थीया द्वारा इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना मल्हारगढ़ में की गयी। किन्तु पुलिस द्वारा आज दिनांक तक उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गयी।
मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा प्रार्थीया का साथ नही दिया जाकर उक्त व्यक्ति का साथ दे रही है। उक्त व्यक्ति मेरी बेटी के साथ कोई गंभीर अपराध कर सकता है। मामले में धर्म परिवर्तन होने की बात भी सामने आई है। उक्त व्यक्ति से मेरी बेटी को जान का खतरा है। मामले में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
इनका कहना-
मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में में ग्राम मुरली एक डेरा है, वहां का एक परिवार है, जो आज यहा आया था, उन्होंने बताया कि, उनकी लड़की किसी लड़के के साथ चली गई है, उसमें देखा गया है कि, गुमशुदगी कायम है और परिजनों ने कोर्ट में भी लगाया था। प्रोडक्शन वारंट के लिए और लड़की बयान के लिए भी आई थी। किन्ही कारणों से वहां बयान नहीं हो पाए हैं, तो अगली डेट पर लड़की आएगी, परिजनों को बताया है कि, लड़की बालिक है ओर जैसा वो बयान देती है। उसके ऊपर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।- नरेंद्र सिंह सोलंकी, सीएसपी, मंदसौर