BIG BREAKING:गौवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त,एक साथ दी यहां सयुंक्त दबिश,क्या है पूरा मामला पढ़े ये खबर
गौवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त,एक साथ दी यहां सयुंक्त दबिश,क्या है पूरा मामला पढ़े ये खबर

मंदसौर। मध्य प्रदेश में गोवंश तस्करी को लेकर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा प्रभावी कार्यवाही के आदेश जारी होने के बाद आज मंदसौर जिले में गोवंश की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम और गोवंश आरोपियों की धरपकड़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में ग्राम बोतलगंज थाना पिपलिया में अनुभाग मल्हारगढ के थाना पिपलियामंडी, मल्हारगढ और नारायणगढ़ , चौकी बूढ़ा और झारड़ा के फ़ोर्स द्वारा ग्राम बोटलगंज में गोवंश के आरोपियों के घरों में संयुक्त रूप से धरपकड़ की कार्यवाही की।
इस संदर्भ में यह उल्लेखनीय है कि मन्दसौर पुलिस द्वारा गोवंश के अपराध में सम्मलित अपराधियों के देश भर के अपराधों को आईसीजेएस पोर्टल से अपडेट किया जा रहा है। वहीं इसके आधार पर उनका डोजियर निर्मित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।