BIG NEWS: पेपर देने गई बालिका हुई लापता, फिर सीतामऊ थाने में FIR...! जब हरकत में आई पुलिस, तो कई जिलों में दस्तक, यहां पहुंचने पर मिली सफलता, अब नाबालिग दस्तयाब, और बाबू भी..! पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर
पेपर देने गई बालिका हुई लापता
सीतामऊ। पुलिस की जांच में आजकल तकनीकी सुविधा बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग कर रही है l अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, कहीं ना कहीं तकनीक से हार ही जाता है l मंदसौर पुलिस की साइबर सेल की मदद से सीतामऊ थाने की चौकी साताखेड़ी की टीम को एक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता मिली हैl अपहरणकर्ता को ट्रेस करने में मंदसौर में तैनात उपनिरीक्षक रितेश नागर और उनकी साइबर टीम द्वारा सिम ट्रेस कर आरोपी को लोकेट किया गया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी (परिवर्तित नाम) (17) के घर से 12 वी कक्षा का पेपर देने जाने के लिए सीतामऊ जाने के बाद वापिस घर नही आने पर रिपोर्ट थाने पर की गई थी l विवेचना के दौरान अपहर्ता तथा आरोपी की तलाश में गठित विशेष टीम द्वारा सीतामऊ एवं मंदसौर साइबर सेल की मदद से जुटाई गई लोकेशन के आधार पर शाजापुर, मक्सी, तराना पर भिन्न भिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। बाद उज्जैन से आरोपी बाबु पिता गिरधारी राठौर निवासी अभिनन्दन कॉलोनी मंदसौर के कब्जे से दस्तयाब कर, आरोपी बाबु को गिरफ्तार कर अपहर्ता को परिजन के सुपुर्द किया गया।