BIG NEWS: CBN की पोस्ता कारोबारियों के गौदामों पर रेड, अब असर नीमच मंडी में, उपज लेकर तो आये किसान, पर लौटे बेरंग, निलामी के लिए क्यों नहीं पहुंचे ये व्यापारी...! पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
CBN की पोस्ता कारोबारियों के गौदामों पर रेड, अब असर नीमच मंडी में, उपज लेकर तो आये किसान, पर लौटे बेरंग, निलामी के लिए क्यों नहीं पहुंचे ये व्यापारी...! पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
नीमच। रविवार की शाम नीमच शहर के दो बड़े पोस्ता कारोबारियों के गोदाम पर सीबीएन की टीम ने दबिश दी, और कार्यवाही शुरू की। जिसका असर आज प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में भी देखने को मिला है। यहां आए पोस्ता किसानों को बैरंग अपने घर लौटना पड़ा। जिससे उनमे नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कृषि उपज मंडी खुलते ही कई जिलो ंसे किसान अपनी पोस्ते की उपज मंडी लेकर पहुंचे, और निलामी के लिए उनके ढेर लगाए, लेकिन घंटों ढेर के पास बैठे रहने के बावजूद भी कोई पोस्ता व्यापारी निलामी के लिए नहीं पहुंचा। ऐसे में किसान निराश हुए, और उन्होंने अपनी पोस्ते की उपज के ढेर को फिर से बोरियों और कटटों में भरा। जिसके बाद उन्हें लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए।
इन्हीं किसानों में से एक किसान रमेश पाटीदार भी मंडी में अपनी पोस्ते की उपज लेकर पहुंच थे। जब उनसे चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि, मैरे साथ कई किसान पोस्ते की उपज लेकर बारिश में अपने घर से आए, यहां आने के बाद व्यापारियों और मंडी कमेटी के कारण उपज की निलामी तक नहीं हो पाई। ऐसे में फिर से उपज को बोरियों और कटटों में भरकर अपने घर ले जाना हमारी मजबूरी है। इस संबंध में कोई सूचना भी मंडी प्रशासन की और से किसानों को नहीं दी गई, और ढेर खाली करने के बाद फिर से आवाज लगाते हुए ढेर को बोरियों के साथ कटटो ंमें भरवाया गया। हम आए, और फिर बैरंग जा रहे है, हम किसान है, किराया-भाड़ा तक जेब से खर्च करके यहां पहुंचे है, और फिर भी नुकसान ही झेलना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरों नीमच-मंदसौर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नीमच के इंडस्ट्री एरिया में स्थित सुबोध भंसाली और ग्राम कनावटी के समीप स्थित धीरेंद्र इंटरप्राइजेज के गोदाम पर दबिश दी, और जांच शुरू की थी। कार्यवाही के दौरान टीम ने सुबोध भंसाली के गोदाम से दो मेटाडोर में कुछ माल भरकर जप्त किया। यह जांच रविवार की शाम को शुरू हुई थी, जो की घंटों तक चली। हालांकि अधिकारीयों की और से फिलहाल महज जांच चलने की बात ही सामने आई। मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।