BIG NEWS : प्रसिद्ध हर्कियाखाल मंदिर में चोरी मामला, पांच दिनों में जीरन पुलिस को मिली सफलता, आभूषणों सहित दो लाख की मश्रुका जप्त, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
ये आरोपी भी गिरफ्तार
![BIG NEWS : प्रसिद्ध हर्कियाखाल मंदिर में चोरी मामला, पांच दिनों में जीरन पुलिस को मिली सफलता, आभूषणों सहित दो लाख की मश्रुका जप्त, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर](https://hindikhabarwaala.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a5c2a71171b.jpg)
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मुरालाल भांभर, पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल प्रभारी सउनि रामपाल सिंह एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01 फरवरी की मध्यरात्रि प्रसिद्ध हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर बालाजी मंदिर से चोरी गये चांदी के छत्र एवं अन्य चांदी के आभुषण, नगदी सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 फरवरी को हर्कियाखाल बालाजी संकट मोचन मन्दिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण पिता रामलाल शर्मा निवासी हर्कियाखाल द्वारा पुलिस थाना जीरन पर आकर बताया गया कि दिनांक 01 फरवरी को शाम पूजा पाठ कर करीब 09.30 बजे मन्दिर का पट बंद कर ताला लगा कर सोने के लिये अपने घर पर चला गया था। रात को करीब 02:00 बजे मेरे लडके दिनेश ने मुझ फोन पर बताया की पापा अपने बालाजी मन्दिर में चोरी हो गई है।
फिर मैं मन्दिर पर गया ओर देखा तो मन्दिर का मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था तथा दोनो अन्दर के लकर के ताले भी टुटे हुए दिखे मेने अन्दर जाकर देखा तो बालाजी महाराज का मुख्य मुकुट, बालाजी महाराज के ऊपरे लगे छत्र, बालाजी महाराज के खडाऊ, दान पात्र की थाल में श्रध्दालु द्वारा रखा गया दान, बालाजी महाराज की मुरत के पास सबसे पुराना मुखोटा, मातारानी की लगी हुई तलवार, बालाजी महाराज के छाती पर लगा हुआ चांदी का छोटी गदा व पास में रखे छोटे छोटे दान ने चडी हुई पीतल की गदा, रामजानकी मन्दिर गर्भ गृह में राम जी सीता जी व लक्ष्मण जी के मुकुट और चांदी के छत्र, राम जी के सामने रखी रामयण के उपर श्रृध्दालु द्वारा चढाई गई दान राशी नहीं दिखी।
राम जी के मुख्य द्वार के पास लगा मन्दिर का दान पात्र मेने देखा तो वहा नजर नहीं आया तथा मन्दिर के पास दाहिने तरफ गलीयारे में जाकर देखा तो मन्दिर का दानपात्र टुटा हुआ देखा दान पात्र में श्रध्दालुओ द्वारा चढाई गई अनुमान राशी 40 से 50 हजार रूपयें होगी जो नहीं थी। उक्त घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 34/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जीरन क्षेत्र के अत्यधिक प्रसिद्ध एवं राजनितिज्ञों, जन प्रतिनिधियों तथा आमजन की आस्था का प्रतिक हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हुई चोरी की घटना की पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा गंभीरता से लिया जाकर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सउनि रामपाल सिंह एवं सायबर सेल नीमच को चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर से चोरी गये मनुका को जप्त करने संबंधी निर्देश दिये गयें। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीमों का गठन किया किया जाकर प्रकरण में पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के सीसीटीवी एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को जिला प्रतापगढ़ एवं सलुम्बर राजस्थान की अन्तर्राज्जीय गैंग के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।
पुलिस टीम द्वारा उक्त गैंग के आरोपी खानुलाल मीणा एवं मोहन मीणा निवासी ग्राम माता सुला जिला सलुम्बर राजस्थान को गिरफ्तार कर पुछताछ करते दोनो आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के 04 अन्य सदस्यों रोहित लबाना, लक्षमण मीणा, महेन्द्र मीणा एवं राजु मीणा के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी खानुलाल मीणा एवं मोहन मीणा को गिरफ्तार किया जाने पर आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल एवं मंदिर के दान पात्र में से चुराई गई राशि में से 11 हजार रूपयें तथा दोनो आरोपियों की निशादेही से ग्राम दास का गुड़ा निवासी महेन्द्र मीणा एवं राजु मीणा के घर से मंदिर से चुराये गये चांदी के छत्र, खड़ाऊ, मुखोटा, गदा सहित चोरी गयी अन्य सामग्री जप्त की गई।
जप्त सामग्री -
अपाचे मोटर सायकल क्र. आरजे-27-एजी-9951, नगदी राशि 11,000/- रूपयें, एक चांदी का बड़ा छत्र, छोटे बड़े अन्य 10 छत्र, एक चांदी का मुखोटा, एक जोड़ चांदी की खड़ाऊ, चांदी की छोटी गदा, पितल के मुकुट एवं कुण्ड़ल
गिरफ्तार आरोपी-
01 खानुलाल पिता भेरूलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी कुमारिया फला, माता सुला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर
02 मोहन पिता अमरा मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी कुमारिया फला, माता सुला थाना झल्लारा जिला
फरार आरोपी-
01 रोहित पिता भंवरलाल लबाना निवासी खुता थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़
02 लक्षमण पिता भेरूलाल मीणा निवासी महु हुण्डेवाला थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़
गुजरात में गिरफ्तार-
01 महेन्द्र पिता धर्मा मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़
02 भानिया उर्फ राजु पिता धर्मा मीणा निवासी दास का गुड़ा थाना धारियावद जिला प्रतापगढ़
सराहनीय कार्य-
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक भुरालाल भांगर, सउनि रामपाल सिंह, प्रआर. प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), प्रआर सौरभ सिंह सेंगर, प्रआर प्रकाश सिनम, प्रआर, लक्ष्मीनारायण, प्रआर. सुरेन्द्र सिंह, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. विक्रम धनगर, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आर. अर्जुन, आर. विजयपाल, आर, ईश्वर, आर. धर्मेन्द्र, आर. महेश जाट एवं सैनिक प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा है।