BLOOD DONATION: निरंकारी बाबा के प्रेरणा वाक्य, ‘रक्त नाड़ियों में बहें-नालियों में नहीं... नीमच में ये बड़ा आयोजन अब, सेवादार पहुंच रहे घर-घर, दें रहें अपना संदेश, पढ़े खबर

BLOOD DONATION: निरंकारी बाबा के प्रेरणा वाक्य, ‘रक्त नाड़ियों में बहें-नालियों में नहीं... नीमच में ये बड़ा आयोजन अब, सेवादार पहुंच रहे घर-घर, दें रहें अपना संदेश, पढ़े खबर

BLOOD DONATION: निरंकारी बाबा के प्रेरणा वाक्य, ‘रक्त नाड़ियों में बहें-नालियों में नहीं... नीमच में ये बड़ा आयोजन अब, सेवादार पहुंच रहे घर-घर, दें रहें अपना संदेश, पढ़े खबर

नीमच। संत निरंकारी मिशन के तहत सतगुरु माताजी मानवता के कल्याणार्थ समाज-कल्याण के अनेक कार्यक्रम विश्वभर में चला रही हैं। इनमें रक्तदान शिविर, नैत्र चिकित्सा, स्वास्थ्य जांच शिविर तो एक निरन्तर प्रक्रिया ही बन गए हैं। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज का प्रेरणा वाक्य है- ‘रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं’। मिशन रक्तदान देकर बहुमूल्य जीवन बचा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर नीमच में भी संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 24 अप्रेल को संत निरंकारी भवन पीजी कॉलेज के सामने मालखेड़ा रोड पर किया जा रहा है। 

रक्दान शिविर के आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए जहा आज सेवादार शाम 4:30 गांधी वाटिका से एक रैली निकल लोगों को जागरूक करते हुए रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में आने के लिए प्रेरित भी करने जा रहे है, जबकि कई सेवादार घर-घर जाकर भी रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे है। 

संत निरंकारी मिशन के विभिन्न मानवता के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जिसमे एक महत्वपूर्ण आयोजन रक्तदान शिविर का भी है। जिसे सफल बनाने को लेकर कई सेवादार लगे हुए है। जिनमे एक महिला गोपी भिमानी भी है। जिसे हमारी टीम ने घर घर रक्तदान शिविर के पर्चे बांटते देखा और फिर उनसे बात भी की, तो उन्होंने बताया की निरंकारी बाबा व सतगुरु माता के आव्हान पर नीमच में भी मानव जीवन बचाने को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। 

जिसमे आमजनों का सहयोग अतिआवश्यक है। ऐसे में हम सभी सेवादार अपने अपने मोहल्लो क्षेत्रों में इसके प्रचार के लिए लगे हुए है, इस दौरान हम लोग सभी को शिविर में आने का आग्रह करने के साथ ही रक्तदान को लेकर जानकारी का एक परचा भी सभी को दे रहे है। 

संत निरंकारी मिशन के तहत ये पुनीत कार्यक्रम भी- 

ब्रह्म-विद्या के साथ-साथ अनेक शिक्षण संस्थाएं विभिन्न स्थानों पर चलाई जा रही है, ताकि छात्र लौकिक शिक्षा प्राप्त करके अच्छे नागरिक बन सकें, और इनका चरित्र निर्माण हो सके। सद्गुरु माताजी ने सादा शादियों और नशा मुक्तिको बढ़ावा देकर हजारों परिवारों को राहत दी है। देश के किसी हिस्से में कहीं भूकम्प से तबाही हुई हो, कहीं बाढ़ का प्रकोप हो अथवा तूफान का, प्राकृतिक आपदा की हर घटना के अवसर पर सन्त निरंकारी मिशन राहत कार्य के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में रहता है। सामाजिक समानता स्थापित करने के लिए प्रीति भोजन (लंगर) और निरंकारी सत्संग भवन उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान में भी मिशन अग्रणी है।

क्या है संत निरंकारी मिशन- 

सन्त निरंकारी मिशन कोई प्रचलित धर्म या सम्प्रदाय नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है। सन्त निरंकारी मिशन निराकार-प्रभु की जानकारी प्राप्त करने के बाद भक्ति करते हुए मर्यादित जीवन जीने की एक पद्धति है। मिशन परमपिता परमात्मा का घट-घट में दर्शन करा कर विश्व-बन्धुत्व की स्थापना कर रहा है। ब्रह्म का ज्ञान प्रदान करने वाली विभूति सद्गुरु है। ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के बाद जो व्यक्ति निरंकार का कण-कण में दर्शन करके निरंकार के सुमिरण में, सत्य के ज्ञाताओं की संगति और प्राणी मात्र की सेवा में तल्लीन रहता है, उसे हम ”निरंकर” कहते हैं।