NEWS : जिला अधिवक्ता संघ नीमच की क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला, तो ये टीम रही विजेता, पढ़े खबर
जिला अधिवक्ता संघ नीमच की क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
नीमच। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी के सौजन्य से आयोजित जिलास्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को पुलिस लाईन ग्राउंड पर सम्पन हुई। प्रतियोगिता का प्रारंभ नीमच ए टीम व जावद के मध्य खेला गया। जिसमें नीमच ए टीम विजेता रही और मैन ऑफ द मैच मनीष कैथवास रहे। उसी तरह दूसरा मैच मनासा व नीमच बी टीम के बीच खेला गया।
जिसमें नीमच बी टीम विजेता रही और मैन ऑफ द मैच युगलकिशोर बैरागी रहे। दोपहर बाद फाइनल मुकाबला नीमच की दोनों टीमो के मध्य खेला गया। जिसमें नीमच ए टीम विजेता रही और मैन ऑफ़ द मैच शराफत अली रहे वही मैन ऑफ द सीरीज लोकेश चौहान को प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश आलोक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आई.के. दुर्रानी उपस्थित रहे। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी व सचिव लक्ष्मणसिंह भाटी व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दीपक शर्मा द्वारा किया गया।