NEWS : सोलह श्रंगार से सजी, आंखों में प्रेम, पूजा और विश्वास की चमक, रचना फाउंडेशन ने किया प्री-करवा चौथ सेलिब्रेशन, पढ़े खबर

सोलह श्रंगार से सजी

NEWS : सोलह श्रंगार से सजी, आंखों में प्रेम, पूजा और विश्वास की चमक, रचना फाउंडेशन ने किया प्री-करवा चौथ सेलिब्रेशन, पढ़े खबर

नीमच। सांस्कृतिक उत्थान, सामाजिक सरोकार, छिपी प्रतिभा प्रोत्साहन और अपनी भारतीय संस्कृति व परम्पराओ को बढ़ावा देने के साथ साथ महिलाओं को मंच प्रदान करने के जैसे अनेको लक्ष्य को लें कर रचना फाउंडेशन के तहत संचालित रचना राइजिंग वीमेंस क्लब 2019 से प्री करवचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन करता आरहा है। 

कार्यक्रम के आरम्भ में सभी मेहमान महिलाओं का वेलकम गिफ्ट के रूप में सुहाग का प्रतीक लाख का चूड़ा पहनाकर स्वागत किया गया l कार्यक्रम की संचालिका पूजा सिंहल व डॉ प्रियंका भारती ने सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन प्रायोजक डीपी ज्वेलर्स द्वारा करवाया गया व गणेश वंदना के रूप में प्रियंका भारती ने आकर्षक प्रस्तुति दी।  सभी रचनाओं और प्रतियोगीयों ने फनी गेम्स का आनंद लिया, साथ ही महिलाओं की पहली पसंद हाऊजी गेम का लुफ्त उठाते हुए अनेको गिफ्ट्स जीते। इसी बीच ज्योति शर्मा द्वारा महिलाओं के श्रृंगार पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।  कुछ मजेदार व हँसी के ठहाको से गूँजते हुए गेम्स आरती मोड़, आकांक्षा तलरेजा, पूजा केवलानी द्वारा खिलवाये गए। कार्यक्रम के मुख्यअतिथियों के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, तृप्ति दुआ, रज़िया अहमद,अमरजीत कौर,संगीता शर्मा,पिंकी एरन,मीना मनावत, किरण शर्मा व निर्णायक के रूप में रजनी खंडेलवाल व आरती गर्ग उपस्थित थे।

अद्दभुत व खूबसूरत पल तब आया जब रचना ग्रुप की सभी सदस्याओं ने मिलकर बेहद आकर्षक व शानदार प्रस्तुति दी सुहाग गीतों पर,सच में बेहद सुंदर होने के साथ भावुक पल था सभी उपस्थित महिलाओं के बीच। सबसे खास बात ये थी इस नृत्य की कि इस प्रस्तुति में 30 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष तक कि संस्था सदस्या ने भाग लिया,इतना मनमोहक नृत्य भारती व्यास,मनीषा मौर्य, किरण तिवारी,आशा राठौड़, संध्या धीर,विनीता भटनागर,सरोज छाबड़ा, बानो पठान, अलका चोपड़ा,कीर्ति श्रीवास्तव,मोनिका सिंहल,आरती मोद,ज्योति मित्तल,रानी सक्सेना,आकांशा तलरेजा, पूजा केवलानी, डॉप्रियंका भारती, पूजा सिंहल,डॉ स्वीटी खंडेलवाल व संध्या नायर ने मिल कर सुहाग पर्व करवाचौथ नृत्य प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए l  कार्यक्रम के दौरान बीच बीच मे फनी लेकिन तार्किक प्रश्नोत्तरी की गई व उसमे भी कई महिलाओं ने गिफ्ट्स जीते।

कार्यक्रम का सबसे भव्य व रोमांच से भरे हुए वो क्षण थे जब नीमच की लगभग सभी प्रतिष्ठित परिवारो की महिलाओं द्वारा अपनी भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में रैम्पवॉक किया जाता है, सभी आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया गया  और आयु वर्ग को ही ध्यान में रखते हुए 45वर्ष से कम आयु व 45वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं को दो केटेगिरिस में बांटा गया। बेहद ही मनमोहन पलक तक न झपके ऐसी शानदार वॉक के लिए रेम्प पर उतरी महिलाएं, चहरे पर मुस्कान लिए आत्मविश्वास से भरी हुई हमारे शहर की महिलाएं बेहद आकर्षक लग रही थी। दोनों आयु वर्ग केटेगिरिस ने एक के बाद एक रेम्पवाक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रयोजक डी पी ज्वेलर्स द्वारा संस्था अध्यक्ष संध्या नायर, क्लब अध्यक्ष डॉ स्वीटी खंडेलवाल, सचिव पूजा सिंहल व कोषाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl 

इस भव्य कार्यक्रम में 200 महिलाए शामिल हुई  और करवा क्वीन प्रतिस्पर्धा के लिए 140 महिलाओं ने भाग लिया। इस वर्ष 45 से ऊपर आयु में विजिया जी चौहान रचना करवा क्वीन2025 बनी व 45 से कम आयु में निशा शर्मा रचना करवा क्वीन2025 बनी। इसके अलावा अन्य 7टाईटल भी थे अलग अलग केटेगिरिस में उनकी विजेता एवरग्रीन लेडी संगीता शर्मा, बेस्ट ज्वैलरी सपना लालवानी,मिसेज कॉंफिडेंट मेघा अर्जनानी,बेस्ट एलिगेंस चिंकल शेखावत, मिसेज ट्रेडिशनल मीनाक्षी तंवर , बेस्ट कैटवॉक जयश्री शर्मा, ब्यूटीफुल स्माइल राजी गिडवानी को शेश पहनाकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ स्वीटी खंडेलवाल ने सभी विजेताओं को बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर क्लब की सुनीता कणिक, हेमलता कणिक,बीना गर्ग,रेनू  पालीवाल, योगिता शर्मा,अलका गोयल, चंदा सेठिया, निवेदिता नागदा,इंदु पोरवाल,रजनी वधवा, चित्रा खंडेलवाल,हेमा पामेचा आदि रचनाएँ उपस्थित रही l कार्यक्रम के अंत में आभार पूजा सिंहल द्वारा किया गया