NEWS: रतनगढ़ में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिविर की शुरुआत, इतने लोगों ने कराया पंजीयन, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़ में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिविर की शुरुआत, इतने लोगों ने कराया पंजीयन, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

NEWS: रतनगढ़ में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिविर की शुरुआत, इतने लोगों ने कराया पंजीयन, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

रतनगढ़। सोमवार सुबह 10:00 बजे रतनगढ़ नगर परिषद कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना परामर्श शिविर की शुरुआत की गई। 

शिविर की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, नगर परिषद डिकेन के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन पाटीदार, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष कचरु लाल गुर्जर, शिवनंदन छिपा, मंडल उपाध्यक्ष, केशव चारण, उद्योग विभाग के अमरचंद्र मौर्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा सहित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा ने संबोधित करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री एवं हमारे क्षेत्र के मंत्री का एक ही उद्देश्य है कि, प्रदेश एवं हमारे क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार मिले। उन्हें स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो। इस योजना के कारण आज मध्यप्रदेश में युवाओं ने अलग-अलग क्षेत्र से छोटे एवं बड़े अपने खुद के उद्योग स्थापित किए। जिसके कारण उन्होंने अपने एवं अपने परिवार की एक अलग ही पहचान बना दी। 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार का उद्देश्य है कि, प्रदेश में कोई भी शिक्षित युवा बेरोजगार ना रहें। मंडल अध्यक्ष एवं उपस्थित अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी लोगों को संपूर्ण जानकारी एवं सलाह देते हुए नए व्यवसाय की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त शिविर में 92 लोगो ने पंजीयन कराया जिनको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में परामर्श शिविर में उद्योग विभाग के कर्मचारियों एवं नगर परिषद के कर्मचारियों ने जानकारी एवं सलाह दी गई।