NEWS- रामपुरा पुजारी संघ मिला वित्त मंत्री देवड़ा से,मंदिर की जमीनों की शासन से सुविधाएं नहीं मिलने और नीलामी प्रक्रिया को रोके जाने पर सौपा ज्ञापन, पढ़े खबर

रामपुरा पुजारी संघ मिला वित्त मंत्री देवड़ा से,मंदिर की जमीनों की शासन से सुविधाएं नहीं मिलने और नीलामी प्रक्रिया को रोके जाने पर सौपा ज्ञापन,

NEWS- रामपुरा पुजारी संघ मिला वित्त मंत्री देवड़ा से,मंदिर की जमीनों की शासन से सुविधाएं नहीं मिलने और  नीलामी प्रक्रिया को रोके जाने पर सौपा ज्ञापन, पढ़े खबर

रामपुरा।  तहसील पुजारी संघ रामपुरा द्वारा आज मठ मंदिरों के जमीन नीलामी के विरोध एवं पुजारियों के अधिकार के संदर्भ में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को आज ग्रह नगर आगमन पर पुजारी संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन बताया गया कि मंदिरों की जमीन पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं शासन द्वारा नहीं दी जा रही है। जबकि पुजारियों द्वारा जमीनों पर फसल नियमित रुप से की जा रही है। किंतु योजनाओं का लाभ पुजारियों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मठ मंदिर की भूमि नीलाम नहीं की जावे। इसी के साथ हजारों पुजारियों किसी भी योजना का लाभ आज तक नहीं मिल पा रहा है।

इसी कडी मे आज वित्त मंत्री जी देवड़ा को रामपुरा तहसील पूजारी संघ द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई की सभी प्रकार की योजनाएं पुजारियों को मिलकर किसी भी प्रकार की जमीन नीलामी प्रक्रिया को रोका जाए। इस अवसर पर सभी तहसील एवं नगर के पुजारी गण उपस्थित थे।