WOW ! गांव में आई बहने, तो कलाई पर बंधाई राखी, उपहार में पौधा और बस किराया भी, भदवा गांव के सरपंच ने रक्षाबंधन को बनाया खास, इस पहल ने जीत लिया दिल, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

गांव में आई बहने

WOW ! गांव में आई बहने, तो कलाई पर बंधाई राखी, उपहार में पौधा और बस किराया भी, भदवा गांव के सरपंच ने रक्षाबंधन को बनाया खास, इस पहल ने जीत लिया दिल, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। भदवा गांव के सरपंच बगदीराम गुर्जर पिछले करीब 10 सालों से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दूर दराज से गांव में आने वाली सभी बहन बेटियों का बस किराया देते आ रहे है। पूरे मनासा विकासखंड में यह पहले सरपंच है, जिन्होंने यह पहल शुरू की। बस किराया देकर उनसे राखी बंधवाकर उनको एक पौधा सौंप उसे बड़ा करने का वचन लेते है। इस कार्य में गांव के सभी युवा वर्ग के द्वारा सहयोग किया जाता है। 

रक्षाबंधन के पर्व पर सोमवार को सुबह से ही युवाओं के साथ ग्राम सरपंच बस स्टेंड पर मौजूद रहे और गांव आने बसों से उतरने वाली बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें पौधे देकर देखभाल करने का वचन लिया। मनासा जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर ने बताया कि, मनासा, मंदसौर और रामपुरा से आने वाली बसों से कई बहने राखी पर घर आई। जिन्हें करीब 700 से अधिक पौधे वितरण कर राखी बंधवाई। सुबह 8 बजे से देर शाम 7 बजे तक करीब 700 से भी अधिक बहनों का किराया ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दिया गया। रक्षाबंधन पर यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।