NEWS : जंगल में गुम हुआ युवक, तो परिजनों ने किया डायल- 100, फिर जीरन पुलिस ने शुरू की सर्चिंग, दो घंटों के बाद मिली सफलता, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

जंगल में गुम हुआ युवक

NEWS : जंगल में गुम हुआ युवक, तो परिजनों ने किया डायल- 100, फिर जीरन पुलिस ने शुरू की सर्चिंग, दो घंटों के बाद मिली सफलता, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच। जीरन थाना क्षेत्र में रात के समय 30 वर्षीय एक युवक जंगल में खो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही डायल-100 के जवानों ने 2 घंटे तक युवक की तलाश की, और उसे परिजन से मिलाया। 
जानकारी के अनुसार, जीरन थाना क्षेत्र के कॉलर का 30 वर्षीय भाई जंगल में खो गया है, काफी ढूंढने पर भी नही मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल- 100 भोपाल में दिनाँक 17.08.2024 को रात्रि 11:27 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जीरन थाना क्षेत्र में तैनात डायल- 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया।
डायल- 112/100 स्टाफ आरक्षक रवि पाटीदार पायलेट उदयराम कॉलर घनश्याम टेलर को साथ में लेकर आसपास के जंगल क्षेत्र में 2 घंटे तक तलाश की, गुम व्यक्ति के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत व्यक्ति को परिजन के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अवसाद से ग्रसित था, जो परिजनों को बिना बताए देर रात घर से दूर जंगल में पहुँच गया। परिजन द्वारा जीरन पुलिस व डायल 100 सेवा का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा प्रतिदिन डायल 100 पर प्राप्त होने वाले इवेंट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है।