NEWS: मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम, नीमच जिले की तीन बेटियां पहुंची भोपाल, CM शिवराज से की भेंट, बाघा बॉर्डर के लिए ट्रैन रवाना, पढ़े खबर

मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम, नीमच जिले की तीन बेटियां पहुंची भोपाल, CM शिवराज से की भेंट, बाघा बॉर्डर के लिए ट्रैन रवाना, पढ़े खबर

NEWS: मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम, नीमच जिले की तीन बेटियां पहुंची भोपाल, CM शिवराज से की भेंट, बाघा बॉर्डर के लिए ट्रैन रवाना, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2 मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके चलते इस वर्ष "मां तुझे प्रणाम" कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश की 200 बालिकाएं अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर हुसैनी वाला (पंजाब) का भ्रमण करने के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से भोपाल पहुंची। आज बालिकाओ का जत्था भोपाल से बाघा पंजाब के लिए ट्रेन से रवाना होगा। 

इस दौरान नीमच की 3 बालिकाएं भी शामिल हुई, जिसमें मनासा तहसील के अल्हेड़ ग्राम की निशा पिता गोविंद मालवीय, ग्राम पड़दा की मुस्कान पिता गोपाल बैरागी और पायल पिता दिलीप खाती नीमच जिले का प्रतिनिधित्व कर रही है। तीनों बालिकाएं आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिली एवं उनका आशीर्वाद लिया। सभी बालिकाओ के ठहरने खाने पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई।