NEWS : मनासा-रामपुरा रोड़ पर बाइक और टेम्पो की भिड़ंत, एक व्यक्ति गंभीर घायल, मनासा से जिला अस्पताल किया रेफर, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
मनासा-रामपुरा रोड़ पर बाइक और टेम्पो की भिड़ंत

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा-रामपुरा रोड़ पर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे करीब बालाजी मंदिर के सामने एक टेंपो और बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार व्यक्ति प्रभुलाल पिता राजूलाल गुर्जर (50) निवासी ग्राम भदवा गंभीर घायल हो गए, घटना के दौरान टेम्पो चालक और बाइक सवार के बीच काफी बहस बाजी हुई
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहा उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि, घटना के दौरान इनका एक पांव फेक्चर हो गया। जिसके बाद जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।