BIG NEWS: मादक पदार्थ की तस्करी, पहले पकड़ाये पांच, पुलिस ने रिमांड में घेरा, तो पंजाब से निकला कनेक्शन, फिर जीरन की खाकी और तीन दिनों का डेरा, अब...पढ़े खबर

मादक पदार्थ की तस्करी, पहले पकड़ाये पांच, पुलिस ने रिमांड में घेरा, तो पंजाब से निकला कनेक्शन, फिर जीरन की खाकी और तीन दिनों का डेरा, अब...पढ़े खबर

BIG NEWS:  मादक पदार्थ की तस्करी, पहले पकड़ाये पांच, पुलिस ने रिमांड में घेरा, तो पंजाब से निकला कनेक्शन, फिर जीरन की खाकी और तीन दिनों का डेरा, अब...पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार दो बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि दिनांक 04.03.2022 को जीरन पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुएएक आयसर मिनी ट्रक पीबी 05 एजे 9644 में गोपनीय तरिके से स्कीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते 05 लोगों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त जप्त शुदा वाहन पंजाब के हरबंस सिंह का है, तथा हरबंस सिंह ने ही उक्त डोडाचुरा भरने हेतु विजय सिंह के पास वाहन भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने इसे भी बतौर संदेही मानते हुए नामजद किया। वहीं इस पर गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये का नाम उदघोषित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस टीम उक्त आरोपी की तलाश में पंजाब पहुंची। जहां तीन दिनों के अथक प्रयासों के बाद आरोपी हरबंस पिता सोहनसिंह सिक्ख 39 साल निवासी ग्राम बस्ती बुल्लाअना थाना जलालाबाद सिटी पंजाब को गिरफ्तार जीरन लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान इसने बताया कि जप्त डोडाचुरा में कुछ मात्रा मुख्तार पिता नियाज मोहम्मद पठान  43 साल निवासी ग्राम बरगुण्डीपुरा जावरा द्वारा उपलब्ध कराना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने जावरा हाइवे पर बने ढाबों की तलाश कर इसे भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। बाद में दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

इनकी रही कार्यवाही- उक्त कार्यवाही उनि. शिशुपाल सिंह गौर, सउनि. रामपाल सिंह राठौर, प्रआ.  प्रकाश सिनम, प्रणव तिवारी प्रआर. प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), के साथ ही आर. धर्मेन्द्र सिंह,  विवेक धनगर, गोपाल पाटीदार, विक्रम धनगर, लोकेन्द्र आर्य व सैनिक प्रकाश नागदा के द्वारा की गई।