BIG NEWS : गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, जयकारों से गूंजा रामपुरा नगर, विधि-विधान से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, भक्तों ने नम आंखों से दी रिद्धि-सिद्धि के दाता को विदाई, पढ़े खबर
गणपति बप्पा मोरया

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। नगर में अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। प्रातः से ही पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना कर करते हुए गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने का दौर प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक चला। सायं 6 बजे गणेश प्रतिमाओं की झाकियां स्थानीय जगदीश मंदिर एकत्रित हुई, जहां से विशाल चल समारोह प्रारंभ हुआ, जो रात्रि में बड़े तालाब (दुर्गा सागर) पहुंचा।
जहां प्रतिमाओं की विधिवत पूजा आरती कर विसर्जन किया गया। चल समारोह में नगर के अखाड़ों के नवयुवकों ने हैरत अंग्रेज करतब दिखाकर शोभा बढ़ाई, इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया, विसर्जन स्थल बड़ा तालाब पर कल प्रातः से ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा चाक चौबंद की गई एवं प्रशासन के सभी आला अधिकारी तथा नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रतिमाओं को कहार भोई समाज की नाव तथा युवकों द्वारा विसर्जित की गई, चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों ने भाग लिया। इस सफल आयोजन के लिए समिति ने प्रशासन का एवं नगर की जनता का आभार प्रकट किया।