NEWS : इन्होंने की उत्पाद मचाने की कोशिश, तो सर्व हिन्दू समाज में पनपा आक्रोश, बड़ी संख्या में लोग उतरे सड़कों पर, नारेबाजी करते हुए पहुंचे एसपी कार्यालय, पढ़े खबर
इन्होंने की उत्पाद मचाने की कोशिश

नीमच। सर्व हिन्दूसमाज ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंच नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमे सर्व हिन्दू समाज ने बताया कि, दिनांक- 05 सितम्बर 2025 को शहर में मिलादुन नबी का जुलूस निकाला गया, त्यौहार की आड़ में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा संपूर्ण शहर में शक्ति प्रदर्शन का माहौल निर्मित करते हुए जिन मार्गों पर इनका कोई व्यावसायिक और आवश्यक क्षेत्र नहीं है, उधर भी छोटे बच्चों के माध्यम से सांप्रदायिक तनाव वाले नारे और धार्मिक स्थान के सामने खड़े होकर माहौल बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
जिसका ताजा उदाहरण बगीचा नंबर 13 में स्थित बालाजी मंदिर के यहां इन्होंने बच्चों के माध्यम से उत्पाद मचाने का प्रयास किया। जिसकी पूर्व में भी गौतम बैरागी और उधर के रहवासियों द्वारा कई बार प्रशासन को लिखित में शिकायतें की गई थी, और प्रशासन ने भी इन मागाँ से उनके जुलूस को निकालने के लिए अनुमति प्रदान नहीं की गई थी, उसके बावजूद गत दिवस पूर्व सुनियोजित तरीके से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया और उसी तरह से बालाजी मंदिर बगीचा नंबर 13 पर भी बच्चों को भेजकर मंदिर के सामने सांप्रदायिक नारे लगाए, तो हिंदू समाज के स्थानीय निवासीयो ने बच्चों को समझने का प्रयास किया तो उन बच्चों ने गलियां दी।
जिसकी लेखी रिपोर्ट दिन में 2 बजे क्षेत्र के रहवासियों ने थाने में की। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा दो पुलिस जवानों को वहां पर तैनात किया, लेकिन उनकी मौजूदगी में कुछ वर्ग विशेष के लोगों ने पुनः बालाजी मंदिर के सामने से वाहन पर निकलते हुवे अपश्शब्द एवं गालीगलौच करते हुवे वहां से निकले और गौतम और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुवे निकले, जिसकी वीडियो फुटेज हैं।
संपूर्ण शहर में उनके प्रदर्शन के पश्चात एक उत्पत्ति भीड़ सैकड़ों की तादाद में थाने पर इकट्ठा हुई और गौतम बैरागी को टारगेट कर प्रशासन को गुमराह करके झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंदिर के पास में एक मकान वर्ग विशेष के व्यक्ति का मकान है। जिसकी गतिविधियां कई बार संदिग्ध पाई गई है, और इसके यहां संदिग्ध लोगों का आना-जाना भी है, यह भी इस झगड़े को उखसाने का प्रयास करता रहता है।