BIG NEWS : सीड बॉल हरित क्रांति अभियान, नीमच सिटी मुक्तिदाम सहित इन क्षेत्रों में फैलाई बीज की गेंद, ये वरिष्ठजन बने कार्यक्रम का हिस्सा, पढ़े खबर

सीड बॉल हरित क्रांति अभियान

BIG NEWS : सीड बॉल हरित क्रांति अभियान, नीमच सिटी मुक्तिदाम सहित इन क्षेत्रों में फैलाई बीज की गेंद, ये वरिष्ठजन बने कार्यक्रम का हिस्सा, पढ़े खबर

नीमच। सीड बॉल हरित क्रांति अभियान के तहत लगभग 4 हजार सीड बॉल (बीज की गेंद) जिसमें नीम, जामुन, पीपल, शीशम, इमली, चरल आदि फलदार एवं छायादार पेड़ के सीड बॉल नीमच सिटी रोड मुक्ति धाम एवम आसपास के नदी नाले के किनारे के पास एवं कंटीली झाड़ियों के अंदर, मंदिर के बगीचे में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे नीमच एवम आस पास के क्षेत्र में शुद्ध ऑक्सीजन फैलाने के लक्ष्य को पूरा कर रहे हैं। 

अभियान में सीड बॉल एवं छायादार फलदार पौधे बस स्टेंड मुक्ति धाम में लगाए, इस पुनीत कार्यक्रम में वैकुंठ धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष आतीश तोतला, राजेंद्र जारोली, प्रदीप खंडेलवाल, सुधीर अग्रवाल, पारस ओसवाल एवम मनोकामना महादेव मंदिर के अध्यक्ष शिव माहेश्वरी, दिलीप छाजेड़, प्रवीण शर्मा, प्रमोद शर्मा, लकड़ी मंडी अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा (कोकू), साहिल शर्मा, गज्जू, शिव नारायण शर्मा, प्रकाश प्रजापत, रमेश जायसवाल, सुरेश शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, घनश्याम महावार, मनोज राठौर, कन्हैयालाल कुमावत, वीरेंद्र सोनियाणा आदि उपस्थित थे। इस अभियान में सभी वरिष्ठजनों ने पूरी टीम का उत्साह से शहर के भविष्य को लेकर सराहना की।