NEWS : रतनगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती, चित्र पर किया माल्यार्पण, बताया योगदान, साथ में शपथ भी ली, पढ़े खबर
चित्र पर किया माल्यार्पण

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती गुरूवार को नगर के बस स्टैंड पर भव्य रूप से मनाई गई, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सर्वप्रथम गांधी एवं शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उनके दिखाए गए मार्ग पर चल कर अधूरे सपनों को पूरा करने की शपथ ली। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धीरज व्यास एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन भाटी ने की एवं इस कार्यक्रम में धीरज कुमार व्यास, नबी, भंवरलाल मारू, सुभाष व्यास, मेघराज सोनी, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष शंभू भाई चारण पूर्व पार्षद लखन भाटी अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष राजू भाई पठान अल्पसंख्या के सचिव मुजीब भाई पार्षद बबलू वर्मा पूर्व पार्षद शब्बीर भाई कंठालिया पूर्व पार्षद प्रताप वर्मा शब्बीर भाई सरकार ताहेर भाई राव बालचंद सोलंकी शांतिलाल सोनी नासिर पठान जाहिद अंसारी कादर खान लाला भाई मंसूरी परवेज अब्बासी अमीन शाह जब्बार अब्बासी गंगाराम गुरु हेमराज गुर्जर दहपुर सरवन गुर्जर देहपुर शब्बीर भाई सरकार जोहर गांधी उपस्थित उपस्थित रहे।
साथ ही ताहा भाई बोहरा मुस्तन सिर राव जगदीश वर्मा भास्कर सोलंकी इब्राहिम बोहरा मुर्तजा भाई बोहरा ताहिर भाई वाले शब्बीर भाई गलियाकोट आमिर खान नासिर मंसूरी समीर खान लाला भाई मीणा भगवान दास सोनी मुर्तजा भाई वदला वाला हुजेपा भाई मिठाई वाला मुर्तजा नंबरदार ठाकुर भंवर सिंह ठाकुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर शंभू सिंह ठाकुर लोकेंद्र सिंह नंदलाल भूल कन्यालाल चरण रामलाल चरण लक्ष्मण चरण कालू भाई चरण ग्राम गुंजालिया में कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्र के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी ठाकुर लोकेंद्र सिंह ताहा भाई बोहरा कादिर भाई का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। पधारे हुए समस्त कार्यकर्ताओं का आभार पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष शंभू भाई चारण ने किया है।