शौक बैठक: श्रीमती दीप्ति अग्रवाल का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, शौक बैठक आज शाम 4 से 6 बजे तक
श्रीमती दीप्ति अग्रवाल का दुखद निधन

नीमच। हमारी, स्व. दिनेश सिंहल की भतीजी, नितेश, सुशील की बड़ी बहन, कथन, अंश, धुर्वी की भुवाजी श्रीमती दीप्ति धर्मपत्नी कमल अग्रवाल (सुपुत्री- स्व. गोपालकृष्ण सिंहल) का स्वर्गवास दिनांक- 28.09.2025 को चित्तौड़गढ़ (राज.) में हो गया।
जिनकी शौक बैठक दिनांक- 03 अक्टूबर 2025 को शाम 4 से 6 बजे तक निज निवास बंगला नं. 46, गर्ल्स कॉलेज के पास, पुरानी नगर पालिका के सामने, नीमच पर रखी गई है।
फर्म- परसराम दिनेशकुमार, नितेश ट्रेडर्स
शोकाकुल- मुरारीलाल सिंहल, कैलाश सिंहल, रमेश सिंहल
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।