WOW: पिता की सड़क हादसे में मौत, तो मां को भी आई गंभीर चोटे, फिर भी सावन गांव की समीक्षा का सपना होगा साकार, कंधे पर चमकेंगे सितारे, और पहनेगी खाकी, किसने की सहायता राशि की ये बड़ी मदद, पढ़े इस खबर में

पिता की सड़क हादसे में मौत, तो मां को भी आई गंभीर चोटे, फिर भी सावन गांव की समीक्षा का सपना होगा साकार, कंधे पर चमकेंगे सितारे, और पहनेगी खाकी, किसने की सहायता राशि की ये बड़ी मदद, पढ़े इस खबर में

WOW: पिता की सड़क हादसे में मौत, तो मां को भी आई गंभीर चोटे, फिर भी सावन गांव की समीक्षा का सपना होगा साकार, कंधे पर चमकेंगे सितारे, और पहनेगी खाकी, किसने की सहायता राशि की ये बड़ी मदद, पढ़े इस खबर में

नीमच। ग्राम सावन की समीक्षा सोनी का पिता की इच्छा अनुसार सब इंस्पेक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा। पिता महेश सोनी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है, तथा माता छाया सोनी की हालत गंभीर अवस्था में है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा को 200000 रुपए की आर्थिक राशि स्वीकृत की है ।

विदित है कि, ग्राम सावन में ज्वेलरी व कॉस्मेटिक सामान की दुकान चलाने वाले महेश सोनी अपनी पत्नी छाया के साथ बड़ी बेटी वंदना की तबीयत खराब होने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके ससुराल नागदा मिलने जा रहे थे। इस बीच जावरा के सभी लाला खेड़ा फंटा के यहां सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें महेश सोनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा छाया सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में उपचार कराया गया।  वर्तमान में समीक्षा अपने छोटे भाई व बीमार माता के साथ अपने मामाजी मधुसुधन सोनी नारायणगढ़ के यहां रह रहे हैं।

नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आर्थिक रूप से कठिनाई झेल रहे परिवार को लेकर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से सहयोग किए जाने हेतु अनुशंसा किए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा को 200000 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है, आर्थिक मदद मिलने के बाद समीक्षा व उनके परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व विधायक दिलीपसिंह परिहार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पिता की भावना अनुरूप सब इंस्पेक्टर बनने का सपना था उसे पूरा कर सकेगी। अभी वह मंदसौर से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है ।