WOW ! खेलो इंडिया यूथ गेम्स, नेशनल कैंप में मनासा की रीतू का चयन, विधायक मारु ने कुछ यूं किया सम्मान, और जिले की बेटी के लिए कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स

WOW ! खेलो इंडिया यूथ गेम्स, नेशनल कैंप में मनासा की रीतू का चयन, विधायक मारु ने कुछ यूं किया सम्मान, और जिले की बेटी के लिए कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

भोपाल। 21 अप्रैल 2025 को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए ट्रायल्स में नीमच जिले के मनासा ब्लॉक की छात्रा रीतू उमराव सिंह बोराना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल कैंप में स्थान सुनिश्चित किया। यह ट्रायल मध्य प्रदेश से पकटकरा संघ के सचिव प्रतीक केसरवानी, अंतर्राष्ट्रीय कोच डॉ. प्रदीप अस्तेय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डी.एस. धुर्वे और शिक्षा विभाग भोपाल के खेल अधिकारी आशीष मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

रीतू का चयन 5 से 10 मई 2025 तक बिहार के पटना में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ है। इससे पहले 23 अप्रैल से 2 मई तक ग्वालियर में आयोजित होने वाले नेशनल कैंप में वह भाग लेंगी, जिसका आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं मनासा विधायक मारु  ने रीतू को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने पूर्व में रीतू द्वारा सेपकटकरा स्टेट सिल्वर मेडल जीतने पर अपने कार्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन किया था। 

विधायक ने कहा, रीतू जैसी प्रतिभाएं हमारे क्षेत्र का गौरव हैं, रीतू की यह उपलब्धि मनासा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।