WOW ! देश के टॉप 5 जिलों में नीमच का नाम शामिल, CM शिवराज ने विधायक व कलेक्टर सहित इन्हें दी बधाई, किस अभियान में हम मार गए बाजी...! पढ़े ये खबर
देश के टॉप 5 जिलों में नीमच का नाम शामिल, CM शिवराज ने विधायक व कलेक्टर सहित इन्हें दी बधाई, किस अभियान में हम मार गए बाजी...! पढ़े ये खबर
नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री सेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत जन समस्याओं एवं आवेदनों के निराकरण एवं सेवाओं के प्रदान करने के कार्य की प्रगति की विस्तार से जिलेवार समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जनसमस्याओं के निराकरण निर्धारित सेवाओं के प्रदाय एवं आवेदनों के निराकरण में नीमच जिला देश के टॉप 5 जिलों में शामिल रहा। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जनसेवा अभियान के तहत राजस्व संबंधी मामलों नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करने तथा भवन निर्माण अनुमति जारी करने तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के सख्त निर्देश भी सभी जिलों को दिए। उन्होंने रेती के अवैध उत्खनन, परिवहन के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिलों को दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों का मैदानी अमले के माध्यम से गांव में व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा अभियान के तहत शिविरों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालयों में लंबित आवेदन और प्रकरणों का निराकरण भी सुनिश्चित करवाएं।