NEWS : महिला दिवस पर हेल्पिंग हेण्डस का अनूठा आयोजन, रन फॉर फिट में हर वर्ग की महिलाओं और युवतियों ने लगाई दौड़, पढ़े खबर

महिला दिवस पर हेल्पिंग हेण्डस का अनूठा आयोजन, रन फॉर फिट में हर वर्ग की महिलाओं और युवतियों ने लगाई दौड़, पढ़े खबर

NEWS : महिला दिवस पर हेल्पिंग हेण्डस का अनूठा आयोजन, रन फॉर फिट में हर वर्ग की महिलाओं और युवतियों ने लगाई दौड़, पढ़े खबर

नीमच। जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेल फेयर सोसायटी द्वारा रविवार 6 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रन फॉर फिट दौड़ का आयोजन हर वर्ग की महिलाए और युवतियों के लिए किया गया। नीमच के फोर जीरो चौराहा स्थित भारत माता मन्दिर से प्रात: 8 बजे फिट फॉर रन दौड़ प्रारम्भ हुवी, जो की भारत माता मंदिर से होकर प्लेटिनम चौराहा से होते हुवे लायन्स पार्क चौराहा से सीधे सीआरपीएफ के गेट पर स्थित पटेल चौराहा पर पूर्ण हुवी। उक्त आयोजन में सैकड़ो महिलाओ और युवतियों ने हिस्सा लिया। 

इस दौरान सीआरपीएफ संतोष रावत कावा अध्यक्ष, डॉ. ममता खेडे एसडीएम नीमच, शिवानी गर्ग डिप्टी कलेक्टर, आकांक्षा करोठिया डिप्टी कलेक्टर, एवं आशमी जैन, प्रिंसिपल पिनेकल ग्लोबल स्कूल ने रन फॉर फिट में दौड़ लगाने वाली प्रत्याशियों को हरी झंडी दिखाकर आयोजन को प्रारम्भ किया।

इस दौरान दौड़ के मार्ग में कई समाज सेवियो द्वारा महिला शक्ति का स्वागत फूलो से किया और एनर्जी ड्रिंक पीला कर सभी का उत्साहवर्धन किया। अपने गंतव्य सीआरपीएफ के गेट पर स्थित पटेल चौराहा पर पहुंचे इस दौड़ के सभी प्रत्याशियो का आयोजनकर्ता द्वारा पुनः स्वागत किया गया। आयोजन में 70 उम्र की महिला से लेकर 4 वर्ष की बालिका ने हिस्सा लिया जिनका उत्साह विशेष सम्मान प्रदान कर आयोजक संस्था द्वारा बढ़ाया गया। इसी क्रम में शिक्षा, सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को विशेष प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। 

इस दौरान समाज सेविका संतोष रावत ने नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेल फेयर सोसायटी के इस प्रकार के आयोजनों की तारीफ करते हुवे कहा की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। हालांकि 1975 से पूर्व इसे 28 फरवरी 1909 में पहली बार मनाया गया था, परंतु 1975 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा इसे हर वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय रुप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

डॉ. ममता खेडे एसडीएम नीमच ने कहा कि आज की महिला निर्भर नहीं हैं। वह हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं और पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हैं। हमें महिलाओं का सम्मान जेंडर के कारण नहीं, बल्कि स्वयं की पहचान के लिए करना होगा। हमें यह स्वीकार करना होगा कि घर और समाज की बेहतरी के लिए पुरुष और महिला दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। यह जीवन को लाने वाली महिला है। हर महिला विशेष होती है, चाहे वह घर पर हो या ऑफिस में।

शिवानी गर्ग डिप्टी कलेक्टर ने कहा की आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं, तो उनके साथ यह भेदभाव क्यों। आइये हम सब मिलकर इस महिला दिवस पर संकल्प लेते हैं कि आज से हम सब, महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके प्रगति में कभी बाधा नहीं बनेंगे। अगर दुनिया का हर व्यक्ति यह विचार कर ले तो, महिलाओं को कभी अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इसी के साथ मैं आप सभी को महिला दिवस के उपलक्ष में ढेर सारी बधाइयां देती हूं। 

हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस रन फॉर फिट नामक मिनी मैराथन का सफल आयोजन किया गया। जिसमें हर उम्र की महिलाओ द्वारा भाग लिया गया। इस मिनी मैराथन के माध्यम से नगर की महिलाओं, बालिकाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाने का संदेश दिया गया। इसी प्रकार समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बालिकाओं का आयोजन कर उनका स्वागत सम्मान किया जाना चाहिए। इस अवसर हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी क्लब के सदस्य मौजूद थे।

रन फॉर फिट के लिए हेल्पिंग हेण्डस ने माना सभी आभार- 

हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी नीमच के तत्वावधान में नीमच में निकाली गई रन फॉर फिट मेराथुन दौड़ में हर वर्ग की महिलाए और युवतियों ने जिस उत्साह से भाग लिया और नारी शक्ति का अनूठा प्रदर्शन दिखाया। उसे देख हेल्पिंग हेण्डस सोश्यल वेलफेयर सोसायटी नीमच ने इस आयोजन में सहयोगी रहे सभी समाजसेवी संस्था व सभी महिलाओ और युवतियों से लेकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसा ही स्नेह व सहयोग कि आशा की हैं।