BIG NEWS : दीपावली का त्यौहार, और यातायात पुलिस अलर्ट, नीमच के मुख्य बाजार में इन वाहनों का प्रवेश बंद, तो यहां होगी पार्किंग व्यवस्था, तीन दिनों तक मार्ग में परिवर्तन, ये रहेगा रुट, पढ़े खबर
दीपावली का त्यौहार

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल और एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी निरी. अमित सारस्वत और टीम द्वारा दीपावली महापर्व के दौरान शहर में आमजनों द्वारा खरीददारी के दौरान अत्यधिक भीड़ हो रही है। ऐसे में यातायात का अत्यधिक दबाव रहने एवं भीड़ के दौरान वाहनों के आवागमन से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। जिसके दृष्टिगत यातायात थाना प्रभारी निरी. अमित सारस्वत के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक- 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को रूप चौदस और 20 अक्टूबर को दीपावली पर्व के दौरान आवागमन को सुचारू रूप से संचालित एवं सुव्यस्थित करने हेतु प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर के मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहन को परिवर्तीत किया है।
यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
यातायात प्रतिबंधित मार्ग चार पहिया वाहन- फव्वारा चौक से विजय टाकीज चौराहा तक, पुस्तक बाजार से जाजु बिल्डीग, घण्टाघर, नया बाजार से बारादरी चैराहा तक। उक्त मार्ग पर दो पहिया वाहनों का अधिक दबाव बड़ने की स्थिती में दो पहिया वाहन भी प्रतिबंधित किये जा सकेंगे।
यातायात परिवर्तित मार्ग- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से हाट मैदान, वीरपार्क रोड़, चौपड़ा चौराहा तक आ जा सकेगें। बस स्टेंड़ से बारादरी, फव्वारा चौक, शौरूम चौराहा होते हुए वाहन आ जा सकेंगे। बस स्टेण्ड से मूलचंद मार्ग, मसिह चर्च, चोकन्ना बालाजी तक आ जा सकेगें। मैसी शोरूम चौराहा से टीवीएस शोरूम, बंसल चौराहा, गोमाबाई रोड़ तक आ जा सकेगें
भारी वाहन नो एंट्री समय अनुसार रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 08 बजे तक फव्वारा चौक, सीआरपीएफ चौराहा, चोपड़ा चौराहा, किलेस्वर मंदिर होते हुए बघाना तरफ जा सकेंगे।
यातायात पार्किग व्यवस्था- दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था दशहरा मैदान, टाउन हाल, ज्ञान मन्दिर के पास, पुरानी नगर पालिका, हेमु कालोनी चैराहा से बर्फ फैक्ट्री के सामने, मीडिल स्कूल ग्राउन्ड जैन भवन के पास, राठौर परिसर के सामने।
नोट-
सभी जन यातायात के नियमों का पालन करे और व्यापरी बंधु अपनी दुकान के बाहर पार्किंग एरिया में अतिक्रमण न करते हुए ग्राहको के वाहन व्यवस्थित रूप से पार्क करवाए, जिससे बाजार में अव्यवस्था न हो।