NEWS: नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत ग्राम अमावली जागीर में लघु नाटिका का किया मंचन

नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत ग्राम अमावली जागीर में लघु नाटिका का किया मंचन

NEWS: नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत ग्राम अमावली जागीर में लघु नाटिका का किया मंचन

नीमच। जिला प्रशासन नीमच द्वारा ग्राम अमावली जागीर में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर जिला नीमच मयंक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद उपस्थित रहे।

ग्रामीणजनों के समक्ष नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला पंचायत के अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री अरविन्द् डामोर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्तं भारत अभियान वीरेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति हेतु लघु नाटिका का मंचन समर्पण फाउंडेशन के निर्देशन में कन्या महाविद्यालय नीमच की एन एस एस की छात्राओं श्रृद्धा सोलंकी, श्रुति सोलंकी, रितु पुनर, सृष्टी शर्मा, अराधना राठौर, प्रार्थना राठोर द्वारा किया गया।

अतिथियों एवं सभी उपस्थितिजनों द्वारा नाटिका के माध्यम से नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने एवं अपने परिवार को नशा मुक्त एवं खुशहाल परिवार बनायें एवं इसी प्रकार अपने पूरे ग्राम के सभी परिवारों को नशा मुक्त करने में अपना योगदान देंवे इस प्रकार दिये गए संदेश की सराहना की।

साथ ही सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी विनीत दुबे, नशामुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्ट सुनील तिवारी एवम मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी द्वारा नशा, नशे के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति केंद्र नीमच की जानकारी दी गयी एवम नशा नही करने का संकल्प सभी को दिलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवम विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जन अभियान परिषद, सामाजिक न्याय विभाग एवं सामाजिक संस्था समर्पण के पदाधिकारी उपस्थित थे।