BIG NEWS : नशे के खिलाफ रामपुरा पुलिस का बड़ा प्रहार, पिकअप वाहन से लाखों का काला सोना जप्त, नारायणगढ़ क्षेत्र के दो तस्कर भी गिरफ्तार, कांम्बिंग गश्त के दौरान ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नशे के खिलाफ रामपुरा पुलिस का बड़ा प्रहार

BIG NEWS : नशे के खिलाफ रामपुरा पुलिस का बड़ा प्रहार, पिकअप वाहन से लाखों का काला सोना जप्त, नारायणगढ़ क्षेत्र के दो तस्कर भी गिरफ्तार, कांम्बिंग गश्त के दौरान ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा अपराधियो की धरपकड़ कर अपराधो पर अंकूश लगाने व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था। जिसके पालन में एएसपी एन.एस. सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया एवं टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये व एक बोलेरो पीकअप वाहन कीमत 5 लाख 50 हजार को जप्त करने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार, रामपुरा थाना पर कांम्बिंग गश्त को दौरान दिनांक- 16 अक्टूबर 2025 को रात्री में वाहन चेकिंग के दौरान मनासा तरफ से एक बोलेरो पिकअप वाहन का चालक वाहन को तेज गति से चलाकर लाया ओर पुलिस को देखकर अपने वाहन को पीछे मोडकर भगाने की कोशिश की। जिस पर सउनि नानुराम जोशी द्वारा तत्काल हमराह फोर्स के वाहन संदिग्ध होने से उसे रोका। वाहन में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पुछते उसने अपना नाम विक्रम गायरी निवासी बादपुर थाना नारायणगढ व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पुछते उसने अपना नाम कारु गायरी निवासी सरवानिया थाना नारायणगढ का होना बताया। 

वाहन संदिग्ध होने से वाहन की तलाशी लेने पर वाहन बोलेरो पीकअप के अंदर बनी स्कीम ने कुल मादक पदार्थ अफीम 3 किलो 460 ग्राम होना पाई गई, जो जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण- 

- विक्रमलाल पिता राजाराम गायरी (31) निवासी बादपुर, थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर
- कारु पिता प्रभुलाल गायरी (32) निवासी सरवानिया, थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर

इनकी सरहानीय भूमिका-

उक्त कार्यवाही में निरी. विजय सागरिया तथा पुलिस टीम रामपुरा का सराहनीय भूमिका रही।