NEWS: दामोदरपुरा के 25 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, राजकुमार अहीर की कार्यशैली से प्रभावीत होकर ली सदस्यता, इन्होंने ग्रामीणों से किया संवाद, पढ़े खबर

दामोदरपुरा के 25 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ

NEWS: दामोदरपुरा के 25 परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, राजकुमार अहीर की कार्यशैली से प्रभावीत होकर ली सदस्यता, इन्होंने ग्रामीणों से किया संवाद, पढ़े खबर

जावद। आगामी माह में विधानसभा चुनाव होना है, राजनीतिक पार्टीयों के लोग लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे है, सरकार की योजनाओं को जनता के सामने ले जा रहे है। नयांगाव के पार्षद दिनेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया की जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर की कार्यशैली को देखते हुए दामोदरपुरा के लगभग 20 से 25 परिवारो ने आज भाजपा को अलविदा कहते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली। जावद नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने सभी को सदस्यता दिलवाई एवं कांग्रेस परिवार में आने पर स्वागत किया।

सर्वप्रथम कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर दामोदरपुरा पहुंचे जहां पर युवाओं ने श्री अहीर की आव भगत की। युवाओं एवं ग्रामीणों एवं युवाओं ने बारी बारी से क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का स्वागत फुल माला के साथ किया। राजकुमार अहीर ने युवाओं के साथ बैठक कर एक-एक की परेशानी सुनी, सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं को बताया। कांग्रेस नेता अहीर ने बैठक स्थल से ही संबंधित अधिकारीयों को फोन लगाकर परेशानीयों से अवगत करवा कर जल्द निराकरण करने हेतु कहा। राजकुमार अहीर के इस प्रकार कार्य करने से कई मतदाता इन्हे अपना नेता मानने लगे है और कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे है।

अहीर ने कहा कि आप लोगो की समस्याओं का जल्द ही निराकरण होगा, सभी संबंधित अधिकारीयों को अवगत करवा दिया गया है। युवाओं एवं ग्रामीणो ने प्रमुख समस्या खेल का मैदान एवं वहां पर प्रकाश व्यवस्था, स्कुल ग्राउंड का रख रखाओ, आवास योजना, बेरोजगारी, युनानी औषधालय, नालियों में पानी का निकास, रोड़ का निर्माण, स्कुल की क्षतिग्रस्त पानी की टंकी, प्राईमरी स्कुल के स्टाफ का समय पर नहीं आना, गांव में आदिवासी बस्ती में प्रकाश की व्यवस्था, स्कुल जाने का मार्ग, श्रमिक कार्ड एवं विक्रम सीमेट की मनमानी जैसी कई समस्याओं को बताया। 

अहीर ने आगे कहा की आमामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बन रहे है। कमलनाथ हमेशा हर वर्ग एवं गरिब लोगो की सुनते है। सरकार बनने के बाद हर महिला को 1500 महिना, 500 रूपये में रसोई गैस, 200 युनिट तक 100 रूपये, 100 युनिट तक बिजली बिल माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू, किसानों का कर्जा माफ, 5 हॉर्स पावर के बिल माफ, बिजली का बकाया माफ, आंदोलनों के मुकदमे माफ, 12 घंटे बिजली, युवाओं को नोकरी, अतिथी शिक्षको के लिए योजना जैसी कई महत्वपुर्ण योजनाएं मध्यप्रदेश में चलाई जाएगी जिसका लाभ आप सभी को होगा आपको सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही वोट देना है।

वर्ष 2018 में जब कमलनाथ सरकार थी तब कमलनाथ ने हमें मेडिकल कॉलेज की सौगात दी, जावद विधानसभा में दो अलग-अलग स्थनों पर गौशाला का निर्माण किया। किसानों का कर्जा माफ किया, फसल खराब हो जाने पर बिना सर्वे के मुआवजा दिया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन भाजपा ने चंद रूपयों का लालच दे कर किसानों की सरकार को घिरा दिया। हमारे क्षेत्र के मंत्री/विधायक झुठी घोषणाएं करते है मंत्री जी कहते है की मैने दो लाख युवाओं को रोजगार दिया, मंत्री जी क्षेत्र की जनता से झुठ बोलना बंद करो। मंत्री जी सौर उर्जा उद्योग के नाम पर आमजन को डरा कर उनकी भुमि छिन रहे है। मंत्री जी ने तो आसंनदरीया नाथ की जमीन हड़प ली। मंत्री के चहेते अतिक्रमण के नाम पर लोगो का परेशान कर रहे है, जनता अब इन लोगो के बेहकावे में नहीं आएगी, जनता ने पुरा मन बना लिया है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ को बनाना है। मेरा आप लोगो से भी निवेदन है कि आने वाले चुनाव मेें कांग्रेस पार्टी को चुने और अपने अपने क्षेत्र में विकास करवाएं। 

जावद विधानसभा के प्रत्याशी रहे राजकुमार अहीर ने सभी को कांग्रेस पार्टी में आने पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की और कहा की जब भी कोई कार्य या समस्या हो मुझे फोन लगाए मैं और पुरी कांग्रेस पार्टी आप लोगो के साथ है। इस अवसर पर जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद धाकड़, नयागांव सेक्टर अध्यक्ष हिमांशु (हनी) निर्वाण, कानका सेक्टर अध्यक्ष राजेन्द्र नागदा, नयागांव नगर परिषद के पार्षद दिनेश धनगर, उंकारलाल भील पुर्व सरपंच प्रतिनीधी, लाभचंद प्रजापत, केसरीमल सालवी, समरथ सालवी, दिपक धाकड़, मदनलाल सालवी, गोपाल सालवी, जिला महामंत्री हबीब राही, अभिषेक शुक्ला, सुधीर सेन, राजवीर यादव, रवि नागौरा, रामसिंह राजपुत, हरिश नागदा, राहुल अहीर, घनश्याम अहीर सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।