BIG NEWS: पट्टे देने की एवज में रुपयों की मांग, फिर सांसद पहुंचे नार्कोटिक्स कार्यालय, और किसे जड़ दिया जोरदार थप्पड़...! सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, लोगों ने FB पोस्ट में लिखा ये, पढ़े खबर और देखें वीडियों

पट्टे देने की एवज में रुपयों की मांग, फिर सांसद पहुंचे नार्कोटिक्स कार्यालय, और किसे जड़ दिया जोरदार थप्पड़...! सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, लोगों ने FB पोस्ट में लिखा ये, पढ़े खबर और देखें वीडियों

BIG NEWS: पट्टे देने की एवज में रुपयों की मांग, फिर सांसद पहुंचे नार्कोटिक्स कार्यालय, और किसे जड़ दिया जोरदार थप्पड़...! सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, लोगों ने FB पोस्ट में लिखा ये, पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां अफीम के पट्टे देने की एवज में नार्कोटिक्स के एक कर्मी (मुखिया) द्वारा रूपयों की मांग की गई, जिसकी शिकायत लगातार चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी तक पहुंच रही थी। बस फिर क्या था... अफीम काश्तकारों के हक में सांसद जोशी ने जरा भी समझौता नहीं किया, और वह तुरंत नार्कोटिक्स कार्यालय पहुंचे। 

जहां उन्होंने पट्टे देने की एवज में रूपयों की मांग करने वाले कर्मी को बुलाया। इस दौरान जैसे ही कर्मी से सवाल पुछा, और उसने जवाब दिया, तो सांसद ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसी मामले से जुड़ा एक विडियों भी आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे सांसद सीपी जोशी कर्मी को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे है। 

क्लिक करें और देखें वीडियों- 

विडियों से देखने के साथ सुनने में आ रहा है कि, जब सांसद जोशी ने कर्मी से पूछा कि, कितने रूपयों की मांग की, तो कर्मचारी ने 5 हजार रूपये की बात कहीं, और उसी के बाद सांसद जोशी का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया, और उन्होंने कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। 

जानकारों की माने तो कर्मी द्वारा एक पट्टे देने की एवज में करीब 30 से 40 हजार तक रूपयों की मांग की जा रही थी। जबकि कर्मचारी ने विडियों में महज पांच हजार रूपये लेने की बात कहीं। 

इस मामले के बाद जहां एक और विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो वहीं दूसरे और सोशल मीडिया पर ही लोग सांसद को एक पावरफुल सांसद बता रहे है।