BIG NEWS : नीमच पुलिस की केरल में दस्तक, फिर उठाया फरार आरोपी बास्टीन को, और लें आई अपने साथ, जब न्यायालय में हुई पेशी, तो मिली ये सजा, मामला 420 से जुड़ा, पढ़े खबर

नीमच पुलिस की केरल में दस्तक

BIG NEWS : नीमच पुलिस की केरल में दस्तक, फिर उठाया फरार आरोपी बास्टीन को, और लें आई अपने साथ, जब न्यायालय में हुई पेशी, तो मिली ये सजा, मामला 420 से जुड़ा, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदीया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (आईपीएस) के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 7 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 19.05.2017 को फरियादी अनाज मंडी व्यवसाई आशीष पिता विनय मेहता ने एक लेखी आवेदन पत्र थाना प्रभारी के नाम से रिपोर्ट किया था कि, मैं मंडी मे लहसुन का व्यापारी हूं, दिनांक- 25.07.2017 को 21 टन लहसुन (कुल किमती 12 लाख 60 हजार रुपये) का ट्रक क्र. सीडब्ल्यु 3362 ड्रायवर शशी कुमार निवासी पेरुंदुर ईरोड तमिलनाडु को माल समलाया था, जो तीरुवल्ला के लीए खाना किया था। 

आरोपी जेक्शन व सईजु के कहने पर त्रीशुर मे समृधी सुपर मारकेट जिसका मालिक बास्टीन है, से बात कर उसके गोडाउन में खाली कर उसे तीनो आरोपी व्दारा बेच दिया गया। जिसे पर अपराध कायम कर धारा- 420, 407 में विवेचना में लिया। विवेचना में दो आरोपी ड्रायवर शशी कुमार व जेक्शन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी जेक्शन के बताने पर गोडाउन मालिक बास्टिन को आरोपी बनाया गया था। जिसमे 2017 से विवेचना आरोपी कि तलाश जारी थी। परंतु आरापी आज दिनांक तक फरार था। 

क्लिक करें, और हमारे व्हाट्सप्प चैनल को ज्वाइन करें-

आरोपी का न्यायलय से फरारी वारण्ट जारी किया था। जिस पर आरोपी कि तलाश व गिरफ्तारी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर थाना बघाना पर टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हैतु त्रीशुर केरल रवाना किया गया था। त्रीशुर केरल में आरोपी को साईबर टीम की मदद से आरोपी बास्टीन पिता पोरेंचु निवासी त्रीशुर केरल को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय नीमच पेश किया गया। जहां से न्यायालय व्दारा आरोपी बास्टीन जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उनि. गजेन्द्र सिंह चौहान थाना नीमच सीटी, प्रआर देवीलाल डीगा, साईबर सेल प्रआर प्रदीप शिंदे, आर मधुसूदन दास व थाना काटुर जिला त्रीशुर केरल के सउनि अजीज एम. की सराहनीय भूमिका रही।