NEWS: सिंगोली नगर परिषद की लापरवाही, पेयजल आपूर्ति वाले कुँए में गिरा सुअर, और होती रही पानी सप्लाई, पढ़े आजाद नीलगर खबर

 सिंगोली नगर परिषद की लापरवाही, पेयजल आपूर्ति वाले कुँए में गिरा सुअर, और होती रही पानी सप्लाई, पढ़े आजाद नीलगर खबर

NEWS: सिंगोली नगर परिषद की लापरवाही, पेयजल आपूर्ति वाले कुँए में गिरा सुअर, और होती रही पानी सप्लाई, पढ़े आजाद नीलगर खबर

सिंगोली। आये दिन अपने नित नए कारनामो से सुर्खियों में बनी रहने वाली सिंगोली नगर परिषद के पेयजलापूर्ति करने वाले कर्मचारियों की गम्भीर लापरवाही से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नगर के वार्ड क्रमांक 11 स्थित लुहारों की कुईया के नाम से जाने वाले कुए में नामालूम कितने दिनों से एक सुअर गिरकर मर गया।

बताया जा रहा हैं कि पेयजल सप्लाई वाले कुए के ऊपर जाली लगी हुई थी। किसी कार्य से खोली गई जाली की फाटक को कर्मचारियों ने खुला ही छोड़ दिया। खुली फाटक में से मालूम नही कब सुअर गिर पड़ा और मर गया कर्मचारियों ने कुए से नगर के विभिन्न वार्डो में पेयजल सप्लाई बदस्तूर जारी कर रखी हैं। सोमवार शाम 6 बजे करीब  वार्ड के ही किसी नागरिक ने खुली हुई फाटक देखी तो उसमे एक मरा हुआ सुअर तैरता दिखाई दिया ओर वार्ड में हंगामा मच गया। परिषद को सूचना देने पर शाम 8 बजे करीब मृत सुअर को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कुए में उतरकर बाहर निकाल दिया गया।

नगर के युवा समाजसेवी शुभम चतुर्वेदी ने बताया कि नगर में कुए से काफी लंबे समय से पेयजल सप्लाई की जा रही हैं। वार्ड के लोगों द्वारा पेयजल की किल्लत होने पर पानी खींचने के लिये फाटक खोली जाती हैं। लेकिन वापस बन्द नहीं करने से आये दिन कुए में बिल्ली, कबूतर,बन्दर आदि जानवर गिरकर कभी तो मर जाते है। परिषद के जवाबदार अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया की सप्लाई वाली लाइन में एक नल लगाने के बाद वार्ड के लोग बाहर से ही पानी भर सकते हैं, तो पानी खिंचने की नोबत ही नहीं आती। लेकिन इस समस्या की ओर परिषद के जवाबदार लापरवाह ओर निकम्मे कर्मचारियों ने कभी ध्यान नही दिया। 

पिछले करीब 5 दिनों से कुए में मरे हुए जानवर का पानी नगर में सप्लाई करते हुए आम नागरिको के जीवन के साथ खिलवाड़ किया हैं। कुए से मृत सुअर को निकालने के लिये आये सफाई कर्मचारियों को रस्सा आदि संसाधन के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐसे आपातकालीन समय में परिषद का यह हाल हैं ओर देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा हैं।  ऐसे निकम्मे कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाना चाहिये।